Advertisment

Corona संक्रमण का दूसरा दौर शुरू होने को लेकर चिंतित हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ

स्वास्थ्य विशेषज्ञ मौत और संक्रमण (COVID-19) का दूसरा दौर शुरू होने की आशंका जता रहे हैं जिससे फिर सरकारों को देश को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona Repeat Epidemic BACK

और भयावह होगा कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

यूरोप और अमेरिका (America) में जब कोरोना वायरस (Corona virus) को रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन में ढील दी जाने लगी है, तो स्वास्थ्य विशेषज्ञ मौत और संक्रमण (COVID-19) का दूसरा दौर शुरू होने की आशंका जता रहे हैं जिससे फिर सरकारों को देश को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है. कोलंबिया विश्वविद्यालय के संक्रमण और प्रतिरक्षा केंद्र के डॉ. इयान लिपकिन ने कहा, 'हम ढील देकर ऐसा जोखिम ले रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा.'

यह भी पढ़ेंः स्‍टीरिन गैस लीक होने से 7 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की सीएम जगनमोहन से बातहवा में घुल गया जहर

कई देशों ने शुरू की आपात तैयारियां
जर्मनी ने संक्रमण के मामलों का दौर फिर से शुरू होने की स्थिति में योजनाएं बनानी शुरू कर दी हैं. इटली में विशेषज्ञों ने नए पीड़ितों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. फ्रांस में लॉकडाउन में ढील नहीं दी गई है और उसने संक्रमण का नया दौर शुरू होने की स्थिति में पहले ही योजना तैयार कर ली है. फ्रांस के पाश्चर इंस्टीट्यूट में विषाणु ईकाई के प्रमुख ओलिवर श्वार्त्ज ने कहा, 'संक्रमण का दूसरा दौर आएगा लेकिन दिक्कत यह है कि यह नहीं मालूम की यह किस हद तक होगा. यह छोटे स्तर पर होगा या बड़े स्तर पर फैलेगा.'

यह भी पढ़ेंः गंगाजल ही है कोरोना वायरस का रामबाण इलाज! गंगा किनारे के जिलों के आंकड़े दे रहे गवाही

अमेरिका में स्थिति और हो सकती है भयावह
अमेरिका में अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से बहाल करने के लिए लगभग आधे राज्यों ने पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है और आंकड़ों से पता चलता है कि लोग तेजी से घरों से बाहर निकल रहे हैं जिसे लेकर जन स्वास्थ्य अधिकारी चिंतित हैं. कई राज्यों के पास जांच का मजबूत तंत्र नहीं है जिसके चलते विशेषज्ञों का मानना है कि यह संक्रमण के नए दौर का पता लगाने और उसे नियंत्रित करने के लिए आवश्यक है. वाशिंगटन में कैसर फैमिली फाउंडेशन में वैश्विक स्वास्थ्य नीति के सह निदेशक जोश मिचॉड ने कहा, 'अगर हम पर्याप्त कदम उठाए बगैर रियायतें देते हैं तो दुर्भाग्यपूर्ण रूप से और अधिक लोगों की मौत हो सकती है.'

covid-19 corona-virus Corona Lockdown Health Specialists
Advertisment
Advertisment
Advertisment