Heat in America: एक ओर जहां भारत, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया में बारिश और बाढ़ ने कहर दिखाया है वहीं अमेरिका में लोग इस वक्त चिलचिलाती गर्मी की मार झेल रहे हैं. दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन का असर दिखाई दे रहा है. अमेरिका एक ठंडा देश है लेकिन लोग यहां भीषण गर्मी से परेशान है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि इस गर्मी से कैसे बचे. अमेरिका में लगातार गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. कैलिफोर्निया में तापमान 53 डिग्री के पार पहुंच गया है.
रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
पश्चिमी देशों में गर्मी ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. यूरोप के बाद अब अमेरिका में कैलिफोर्निया की डेथ वैली में रविवार को 53 डिग्री तापमान मापा गया. नेशनल वेदर सर्विस ने बयान में कहा कि डेथ वैली रविवार का तापमान 53.33 डिग्री सेल्सियस दर्ज रिकॉर्ड किया गया है. वहीं नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि कैलिफोर्निया के अलावा नेवादा, एरिजोना, टेक्सस, फ्लोरिडा, ओरगन और इडाहो में औसत तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि एरिजोना और नेवाडा के कुछ हिस्सों में अगले शुक्रवार तक 54 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
56.7 डिग्री का रिकॉर्ड
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 10 जुलाई 1913 को पृथ्वी पर सबसे अधिक तापमान 56.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है बल्कि भयानक गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इस गर्मी की वजह से 1/3 अमेरिकी लोग यानी 11 करोड़ व्यक्ति इसकी मार झेल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जून महीने में इस भीषण गर्मी की वजह से दक्षिण और मध्यपश्चिम अमेरिका के कुछ हिस्सों में 1 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई.
मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक फीनिक्स में मंगलवार को गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ सकती है. दरअसल, 1974 में गर्मी ने लगातार 18 दिनों तक रिकॉर्ड तोड़ा था. फिनिक्स में रविवार को अधिकतम तापमान 44.4 दर्ज किया गया था. लास वेगास में तापमान अधिकतम तापमान 46.11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
HIGHLIGHTS
- अमेरिका झेल रहा है भीषण गर्मी की मार
- कैलिफोर्निया में तापमान 53 डिग्री के पार
- 10 सालों में सबसे अधिक गर्मी
Source : News Nation Bureau