इंडोनेशिया के मध्य सुलावेसी प्रांत में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.8 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया. इसके परिणामस्वरूप सुनामी की एक चेतावनी जारी करनी पड़ी, जिसके कारण लोगों को अपने घर खाली करने पड़े देश के मौसम एवं भूगर्भ विज्ञान एजेंसी ने कहा कि सुनामी की चेतावनी बाद में वापस ले ली गई, क्योंकि बड़ी लहरें नहीं उठीं. लेकिन तटीय इलाकों में रह रहे समुदायों के लिए एक चेतावनी जारी की गई कि वे इलाके में जाने से बचें.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एजेंसी में प्रभारी अधिकारी बायु प्रनाता ने कहा कि इसके पहले एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.9 घोषित की थी, लेकिन बाद में उसे संशोधित किया गया.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, गुना से लड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनीष तिवारी यहां से ठोकेंगे ताल
प्रनाता ने कहा, 'हमने बस सुनामी की चेतावनी वापस ली है, क्योंकि सुनामी नहीं आई.'
भूकंप जकार्ता के समयानुसार, शाम 6.40 बजे आया, जिसका केंद्र बांगाई केपुलौआन से दक्षिण पश्चिम 85 किलोमीटर और समुद्र तल से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था.
Source : IANS