हिजाब विवाद में Al Qaeda की एंट्री, भारत के मुसलमानों को लेकर कही ऐसी बात

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. ये मामला जहां सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए पेंडिंग है. वहीं, अब मामले में अलकायदा ने एंट्री मारी है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Ayman al-Zawahiri Killed

हिजाब विवाद में Al Qaeda की एंट्री, भारत के मुसलमानों को लेकर कही ऐसी ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. ये मामला जहां सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए पेंडिंग है. वहीं, अब मामले में अलकायदा ने एंट्री मारी है. आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी (Al Qaeda chief ayman al zawahiri) ने कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर मंगलवार को 9 मिनट का एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में जवाहरी ने कर्नाटक में ‘जयश्री’ राम चिल्लाने वाली भीड़ के सामने ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाने वाली मुस्कान खान (Muskan Khan) की जमकर सराहना है. इसके साथ ही  जवाहिरी ने मुस्कान को बहन कह कर संबोधित किया है. इसके साथ ही जवाहिरी ने मुस्कान की शान में एक कविता भी पढ़ी है. इसके साथ ही जवाहिरी ने भारत में मुसलमानों के दमन का आरोप लगाते हुए मुस्लिमों को इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी उभारा. 

9 मिनट का यह Video को अल कायदा के ऑफिशियल मीडिया शबाब पर जारी किया गया है. इसकी पुष्टि SITE इंटेलिजेंस ग्रुप ने भी की है. इस वीडियो में जवाहिरी ने कर्नाटक की कॉलेज की छात्रा मुस्कान खान की जमकर तारीफ की है. अल-जवाहिरी के इस वीडियो के साथ ही अल्कायदा की ओर से एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें हिजाब के समर्थन में संघर्ष करने वाली मुस्कान के लिए लिखा गया है- Noble woman of india. इस वीडियो में जवाहिरी कर्नाटक की छात्रा मुस्कान के लिए लिखी एक कविता पढ़ता नजर आ रहा है. वीडियो में जवाहिरी ने बताया कि मुझे वीडियो और Social Media के जरिए मुस्कान के बारे में पता चला. इसके आगे जवाहिरी ने कहा है कि इस ‘बहन’ (Sister) ने ‘तकबीर’ का नारा लगाकर मेरा दिल जीत लिया है, इसलिए मैं उसकी तारीफ में कविता पढ़ रहा हूं. मुस्कान की शान में कविता पढ़ने के बाद जवाहिरी ने हिजाब पर प्रतिबंध लगाने वाले देशों की कड़ी निंदा की. इसके साथ ही उसने पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी पश्चिमी देशों का सहयोग बताकर उनकी आलोचना की. 

गौरतलब है कि अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अल कायदा की कमान संभालने वाले जवाहिरी के बारे में 2020 में खबर आई थी कि उसकी प्राकृतिक मौत हो गई है. हालांकि, इसके कुछ ही महीने बाद उसका एक वीडियो सामने आ गया, जो ये साफ कर दिया कि अभी जवाहिरी जिंदा है. इसके बाद वर्ष 2021 में नवंबर में उसने एक और वीडियो जारी किया था. इसके बाद बाद अब उसने हिजाब को लेकर ये नया वीडियो जारी किया है. इससे ये साफ हो गया है कि अमेरिका जैसी सुपर पावर को दहलाने की ताकत रखने वाला आतंकी अल जवाहिरी अभी जिंदा है. 

HIGHLIGHTS

  • अलकायदा के मुखिया जवाहिरी ने की हिजाब बैन करने वाले देशों की निंदा
  • अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली मुस्कान को जमकर सराहा
  • मुस्कान की शान में पढ़ी कविता, कहा Noble woman of india

Source : News Nation Bureau

al-qaeda leader ayman al-zawahiri
Advertisment
Advertisment
Advertisment