एफ़बीआई की ओर से ईमेल प्रकरण को लेकर दोबारा जांच शुरू किये जाने को अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की डेमोक्रैटिक पार्टी उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने परेशान करने वाला बताया है। चुनाव प्रचार के दौरान हिलेरी ने एफ़बीआई को निशाने पर लेते हुए कहा , 'इस जांच की घोषणा चुनाव से महज़ दो हफ्ते पहले की गई है जो हैरान करने वाला है।'
जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) के निदेशक जेम्स कूमी ने कहा, 'नई ईमेल और दोबारा जांच के बारे में उन्हें जानकारी इसलिए सार्वजनिक करनी पड़ी क्योंकि वो अमरीकी जनता को गुमराह नहीं करना चाहते।'
हिलेरी ने एफबीआई से पूछा है कि ईमेल मामले की नए सिरे से जांच क्यों हो रही है?
बता दें कि हिलेरी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पहले कार्यकाल में 2009 से 2013 तक विदेश मंत्री रहने के दौरान गुप्त ईमेल सर्वर का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांग चुकी हैं। हालांकि उनकी इस हरकत को राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने वाला मानकर उसकी आलोचना भी की गई।
एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी ने कांग्रेस के नेताओं को एक पत्र में कहा कि एफ़बीआई को नयी ईमेल के बारे में पता चला है जो उनकी जांच से जुड़े लगते हैं।
एफबीआई ने जांच का ऐलान आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से कुछ ही दिन पहले किया है, जिस की वजह से हिलेरी क्लिंटन टाइमिंग पर सवाल खड़े कर रही हैं।
Source : News Nation Bureau