सऊदी अरब में अब महिलाओं को गाड़ी चलाने की अनुमति मिल गई है। मंगलवार को सऊदी अरब के शासक सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद ने देश में महिलाओं को कार ड्राइव करने की अनुमति दे दी है।
हालांकि, सलमान ने आदेश में कहा है कि यह शरिया मानकों के मुताबिक होगा। इसके साथ ही उन्होंने मंत्री स्तर की कमिटी का गठन करने कहा है जो 30 दिन के अंदर सुझाव पेश करेगा और जून 2018 तक इस आदेश को पारित किया जाएगा।
सऊदी के विदेश मंत्रालय ने ट्विट करके कहा, 'सऊदी अरब ने महिलाओं को ड्राइव करने की अनुमति दे दी है।' महिलाओं के कार चलाने पर प्रतिबंध को सामाजिक मुद्दा माना जाता रहा है, क्योंकि धर्म और कानून में ऐसे किसी प्रतिबंध का उल्लेख नहीं है।
आपको बता दें कि कई सालों से इस मुद्दे पर सरकार, मीडिया और समाज के बीच बहस चलती रही है। इसको लेकर विश्वभर में सऊदी अरब को आलोचना झेलनी पड़ी है।
और पढ़ेंः पाकिस्तानी जासूस का खुलासा, आतंकियों को पाल-पोस रही देश की खुफिया एजेंसी, कोर्ट से की जांच की अपील
Source : News Nation Bureau