Advertisment

जर्मन तानाशाह का बॉक्सर होगा नीलाम, रह गया था ऑस्ट्रिया के होटल में

जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर के मोनोग्रम वाला एक जोड़ा बॉक्सर शॉर्ट्स यानि हाफपैंट की अमेरिका में नीलामी की जाएगी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जर्मन तानाशाह का बॉक्सर होगा नीलाम, रह गया था ऑस्ट्रिया के होटल में
Advertisment

जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर के मोनोग्रम वाला एक जोड़ा बॉक्सर शॉर्ट्स यानि हाफपैंट की अमेरिका में नीलामी की जाएगी। इसके 5,000 अमेरिकी डॉलर (3 लाख रु.) में बिकने की उम्मीद है।

अमेरिका के एलेक्जेंडर हिस्टॉरिकल ऑक्शन्स के मुताबिक सफेद रंग की धारी वाले इस शॉर्ट्स की लंबाई 19 इंच है। साथ ही कमर का दायरा 39 इंच का है। इस पर हिटलर का मोनोग्राम 'ए.एच.' भी दर्ज है।

हिटलर के ये शार्ट्स को 1938 में ऑस्ट्रिया के एक होटल पार्कहोटल ग्राज में में रह गए थे।

नोटरी से सत्यापित कर भेजे गए इस पत्र के जरिये भेजने वाले व्यक्ति ने कहा है कि वह पार्कहोटल ग्राज के पूर्व मालिक का पोता है। जिसमें 3-3 अप्रैल 1938 को हिटलर ठहरा था। इस बॉक्सर के साथ ही हिटलर की आत्मकथा 'मेन केम्फ' की ऑटोग्राफ की हुई एक दुर्लभ प्रति को भी नीलामी किया जाएगा।

और पढ़ें: शिवसेना का दावा, सुप्रिया को पीएम ने कैबिनेट में शामिल होने का न्योता

इन सबके साथ ही हिटलर की एक शर्ट और ग्लोब भी नीलाम होगा। इस ग्लोब के एक अमेरिकी सैनिक हिटलर के घर से लेकर चला गया था। इस ऑनलाइन नीलामी की शुरुआत 13 सितंबर से होगी।

और पढ़ें: शर्मनाक! स्कूल ने दी कैसी सज़ा, लड़कों के टॉयलेट में रखा खड़ा

Source : News Nation Bureau

Adolf Hitler boxer shorts
Advertisment
Advertisment
Advertisment