हांगकांग अपनी विशिष्ट उपलब्धियों का बेहतर इस्तेमाल कर एशियाई आधारभूत संरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) में अहम योगदान दे सकता है। यह बात हांगकांग के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी लियुंग चुन यिंग ने कही।
लियुंग चुन-यिंग ने एआईआईबी के अध्यक्ष जिन लिकुन के साथ एक बैठक के दौरान कहा कि एशिया के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में हांगकांग 'एक देश, दो प्रणाली' के तहत अपनी अनूठी विशेषताओं का अच्छा इस्तेमाल कर सकता है।
इसकी विश्वरस्तरीय प्रतिभा और बड़े पैमाने की परियोजनाओं को संभालने का अनुभव एआईआईबी की सफलता में योगदान कर सकता है। एआईआईबी ने पिछले महीने घोषणा कर कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने बैंक से जुड़ने के लिए हांगकांग सहित 13 आवेदनों को मंजूरी दी है।
और पढ़ें: मलाला यूसुफजई बनीं कनाडा की मानद नागरिक, PM जस्टिन ट्रूडो ने की तारीफ
और पढ़ें: जब सांप ने की इस शख्स को काटने की कोशिश तो कैसे छुड़ाया इसने अपने आप को?
Source : IANS