Advertisment

Corona खौफः हांगकांग ने भारतीय उड़ानों पर 3 मई तक लगाई रोक

हांगकांग की सरकार का यह फैसला इस महीने विस्तारा एयरलाइंस की दो उड़ानों से गए 50 यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद आया है.

Advertisment
author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Chrome

भारत में बढञते कोरोना संक्रमण के बाद उठाया कदम.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के रक्तबीज राक्षस सरीखे बढ़ते मामलों को देखते हुए दूसरे देश भी अब एहतियातन कड़े कदम उठाने लगे हैं. इस कड़ी में हांगकांग (Hongkong) ने भारत से पहुंचने वाली उड़ानें मंगलवार से आगामी तीन मई तक के लिए स्थगित कर दी हैं. भारत में कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों के चलते हांगकांग ने यह कदम उठाया है. सूत्रों ने बताया कि हांगकांग की सरकार ने पाकिस्तान और फिलीपीन से पहुंचने वाली उड़ानों को भी इस अवधि के लिए स्थगित कर दिया है. हांगकांग की सरकार का यह फैसला इस महीने विस्तारा एयरलाइंस की दो उड़ानों से गए 50 यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद आया है.

Advertisment

हांगकांग में आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य
हांगकांग के नियमों के तहत वहां जाने से अधिकतम 72 घंटे पहले सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच कराकर कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य है. इससे पहले रविवार को ही हांगकांग सरकार ने मुंबई से हांगकांग के बीच परिचालित विस्तारा एयरलाइंस की सभी उड़ानों को दो मई तक स्थगित करने की घोषणा की थी. यह फैसला विस्तारा की मुंबई-हांगकांग उड़ान से पहुंचे तीन लोगों के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद लिया गया था.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में ऑक्सीजन और बेड के लिए मारामारी, 11 बजे LG-केजरीवाल की अहम बैठक

30 अप्रैल तक है भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक
इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन पर लगे प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2021 तक कर दिया है. हालांकि मामले की गंभीरता के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है. एयर बबल के माध्यम से फंसे लोगों को देश लाया जा रहा है. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए भारत की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पिछले साल 25 मार्च से प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन मई 2020 से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें वंदे भारत मिशन के तहत उड़ रही हैं. इनके अलावा जुलाई से चुनिंदा देशों के साथ एयर बबल समझौते के तहत भी उड़ानों को ऑपरेट किया जा रहा है.

Advertisment

हांगकांग में भी है कोरोना का नंगा नाच
गौरतलब है कि मार्च की शुरुआत में हांगकांग में भी कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला था, इसके बाद शहर के हजारों लोगों को क्वारंटीन में रहने पर मजबूर होना पड़ा. लेकिन फिलहाल देश में कोरोना के संक्रमण के स्थानीय प्रसार का मामला सामने नहीं आया रहा है. वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना का कहर जारी है. देश में कोरोना वायरस महामारी विकराल रूप लेती नजर आ रही है. विगत पांच दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले 2 लाख के पार जा रहे हैं. रविवार आधी रात को तो आंकड़ों ने पौने तीन लाख का निशान भी छू लिया है.

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • हांगकांग ने 2 मई तक भारतीय उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध
  • दो उड़ानों से मिले 50 कोरोना पॉजिटिव के बाद कड़ा कदम
  • भारत के साथ-साथ पाकिस्तन और फिलीपीन पर भी रोक
covid-19 भारत फलाइट्स INDIA हांग कांग रद्द flights corona-virus Suspended कोरोनावायरस
Advertisment
Advertisment