पाकिस्तान से गैर कानूनी तरीके से भारत पहुंची कराची की सीमा हैदर का मामला अभी सुलझा भी नहीं कि ऐसा ही एक और केस सामने आया है. इस बार भी किसी महिला ने अपने प्यार के लिए पति और बच्चों को छोड़कर रिश्तों और देशों की सारी सरहदें लांघ दीं. लेकिन इस बार महिला हिंदुस्तानी है और ऐसा दावा किया जा रहा है कि वो अपने प्रेमी से मिलने के लिए सरहद पार पाकिस्तान पहुंच गई है. इस महिला का नाम अंजू है और ये राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में रहती हैं. अंजू की 15 साल की एक बेटी है और 6 साल का बेटा है. चलिए आपको इस अंजू और उसके पाकिस्तानी प्रेमी की पूरी कहानी बताते हैं...
पाकिस्तानी सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की जैसी ही एक और कहानी आजकल सुर्खियों में बनी हुई है. ये कहानी भी प्यार के लिए सरहद पार करने से जुड़ी है. खबरों की मानें तो अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहने वाली अंजू प्रसाद पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले अपने प्रेमी नसरुल्लाह से शादी करने के लिए सरहर पार चली गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि अंजू और नसरुल्लाह की दोस्ती सोशल मीडिया साइट के जरिए हुई. आपको ये कहानी सीमा और सचिन से मिलती-जुलती जरूर लग रही होगी, लेकिन अंजू की कहानी में थोड़ा फर्क है. अंजू वैध अनुमति के साथ पाकिस्तान गई है. वहीं सीमा बिना किसी वीजा के भारत में आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंजू के पाकिस्तान जाने और उसके पाकिस्तानी प्रेमी के संपर्क में होने की जांच अलवर पुलिस और CID की टीमें कर रही हैं, लेकिन ये भी सच्चाई है कि इस मामले में अंजू के पति या किसी और ने पुलिस में कोई FIR या लिखित शिकायत नहीं दी है. दूसरी तरफ पाकिस्तान से ऐसी खबरें आई है कि वहां अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह ने बताया है कि अंजू सगाई करने के लिए पाकिस्तान आई है और सगाई के कुछ दिनों के बाद वो इंडिया वापस चली जाएगी. नसरुल्लाह ने तो यहां तक दावा किया है कि सीमा बाद में हमेशा के लिए पाकिस्तान आ जाएगी. बता दें कि अंजू अपने पति अरविंद कुमार के साथ 2 साल से भिवाड़ी की एक सोसाइटी में रह रही है. अभी तक अंजू के दोनों बच्चों को पता भी नहीं है कि उनकी मां पाकिस्तान चली गई है.
कैसे मिले अंजू और नसरूल्लाह?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले अंजू अपने परिवार के साथ भिवाड़ी के UIT सेक्टर-7 में रहती थी. और यहीं से उसने साल 2020 में पासपोर्ट बनवाया. अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को आवेदन किया था. अंजू ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करती है. जबकि उसके पति अरविंद इंडो कंपनी में काम करते हैं. अंजू के पति अरविंद के मुताबिक उनका परिवार मूल रूप से यूपी के बलिया का रहने वाला है. जबकि अंजू का परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर से है. अंजू और अरविंद की शादी साल 2007 में हुई थी. अरविंद का धर्म क्रिश्चियन हैं, जबकि अंजू हिंदू है. अंजू ने शादी के बाद अपना धर्म बदल लिया.
अरविंद ने बताया कि उसकी पत्नी गुरुवार 20 जुलाई को घर से जयपुर के लिए निकली. उसने बताया कि सहेली से मिलने लाहौर जाना है, लेकिन पति को ये नहीं पता था कि लाहौर पाकिस्तान में है. इस बीच अरविंद ने अंजू को काफी बार फोन भी लगाया, लेकिन फोन बंद आ रहा था. अंजू ने रविवार 23 जुलाई को व्हाट्सऐप पर कॉल कर पति को बताया कि वह लाहौर में अपनी सहेली के पास है और तीन-चार दिन बाद वापस आ जाएगी. वहीं दूसरी तरफ अब ये जानकारी भी सामने आ रही है कि अंजू ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट की है. इसमें पाकिस्तानी नागरिक नसरूल्लाह से मिलने खैबर पख्तूनख्वा के दीर इलाके में पहुंचने की बात सामने आ रही है. नसरूल्लाह पेशे से टीचर बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती फेसबुक से शुरू हुई थी.
पाकिस्तान में अंजू का प्रेमी आया सामने
उधर, नसरुल्लाह ने BBC उर्दू से बातचीत में बताया कि वो अंजू जब अगली बार पाकिस्तान आएगी तो हम दोनों शादी करेंगे. उसने बताया कि अंजू उनके घर में ही है और अगले दो-तीन दिन में दोनों सगाई करेंगे. नसरूल्लाह ने ये भी कहा कि सगाई के बाद अंजू भारत चली जाएगी. अपनी सगाई को प्राइवेट फंक्शन बताते हुए नसरूल्लाह ने बताया कि वो नहीं चाहते कि मीडिया उन्हें किसी तरह से परेशान करे. शुरुआत में नसरुल्लाह के परिवार ने मीडिया को अंजू से नहीं मिलने दिया था. कहा था कि दोनों शादी नहीं करेंगे. अंजू सिर्फ घूमने के मकसद से पाकिस्तान आई है.
नसरुल्लाह ने ये भी बताया कि अंजू को पाकिस्तान का वीजा लेने में दो साल लग गए. उसने बताया कि शादी से पहले अंजू को अपने परिवार से मिलाना था. नसरुल्लाह का कहना है कि उनकी कहानी में धर्म कोई कारण नहीं है. अंजू इस्लाम अपनाती है या नहीं, ये उसका फैसला होगा. स्थानीय लोग भी अंजू का सपोर्ट कर रहे हैं. उनका कहना है कि अंजू पख्तूनो की मेहमान और बहू है.
उधर मीडिया में अंजू के पाकिस्तान पहुंचने की खबर सामने आने के बाद अंजू के दो वीडियो सामने आए. पहले वीडियो में अंजू पाकिस्तान में एंटर करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो रिकॉर्ड करते हुए वो कहती हैं, 'ये है पाकिस्तान एंट्री बॉर्डर.' वीडियो के आखिर में वो खुद को भी रिकॉर्ड करने की कोशिश करती हैं. वहीं एक दूसरे वीडियो में अंजू एक अंधेरे कमरे में बैठी दिखाई दे रही है. जिसमें उसे कहते हुए देखा जा सकता है.... 'मैं सबको ये मैसेज देना चाहती हूं कि मैं यहां पर लीगल तरीके से आई हूं. मैं अपनी प्लानिंग से आई हूं... ये कोई दो दिन की बात नहीं है कि मैं अचानक आ गई. मैं यहां पर सेफ हूं और कोई दिक्कत नहीं है. '
अंजू ने आगे कहा, 'जैसे मैं आई थी, वैसे ही मैं वापस जाऊंगी. मैं दो-तीन दिन में वापस आ जाऊंगी. मेरा सबसे अनुरोध है कि मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान न करें, प्लीज... उन्हें परेशान न करें, जो भी बात करनी है आप मुझसे करें. मुझसे संपर्क कीजिए, मैं लाइन पर हूं, हर टाइम.'
उधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भिवाड़ी पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में उन्हें पता चला कि अंजू 2-3 साल से फेसबुक और वॉट्सऐप के जरिए से पाकिस्तान के एक व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में थी. उसने अपने परिवार के सदस्यों को जानकारी दी थी कि वो अमृतसर की यात्रा कर रही है, लेकिन वो 21 जुलाई को पाकिस्तान चली गई. हमें अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि ये लव अफेयर का मामला हो सकता है, लेकिन जब तक ठोस सबूत नहीं मिल जाते, तब तक हम कुछ नहीं कह सकते.
उधर पाकितानी मीडिया में पाकिस्तान जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में भारत से महिला अपने प्रेमी से मिलने आई है. उसके पास यहां एक महीने तक रहने के लिए पूरे दस्तावेज और वीजा है. अंजू का कहना है कि कुलशोइन गांव के नसरुल्लाह के साथ उसकी दोस्ती फेसबुक पर शुरू हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई.
हम आपको बता दें कि इस खबर से जुड़े अभी कई तथ्यों का सामने आना बाकी है. अभी तक अंजू का आधिकारिक बयान आना बाकी है कि वो आखिर क्यों पाकिस्तान गई है और उसका नसरुल्लाह के साथ शादी का प्लान है या नहीं. हमारी ये पूरी पेशकश मीडिया में जारी बयानों के आधार पर थी, इस खबर से जुड़ी बाकी अपडेट्स से भी हम आपको रूबरू करवाते रहेंगे.
नवीन कुमार की रिपोर्ट
Source : News Nation Bureau