Advertisment

पाकिस्तान में नहीं है कोई सुरक्षित, अगवा करने के बाद मानवाधिकार कार्यकर्ता के साथ किया ये काम

पाकिस्तान में नेशनल पार्टी के सदस्य व मानवाधिकार कार्यकर्ता को 'अज्ञात लोगों' ने अगवा कर लिया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
पाकिस्तान में नहीं है कोई सुरक्षित, अगवा करने के बाद मानवाधिकार कार्यकर्ता के साथ किया ये काम

मानवाधिकार कार्यकर्ता अगवा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान में नेशनल पार्टी के सदस्य व मानवाधिकार कार्यकर्ता इदरीस खट्टक को 'अज्ञात लोगों' ने अगवा कर लिया है. खट्टक के वाहन के चालक ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, हालांकि पुलिस ने फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. पाकिस्तानी मीडिया में सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, खट्टक के ड्राइवर शाहसवार ने पुलिस को बताया कि वह खट्टक को लेकर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अकोरा खट्टक गांव से स्वाबी की तरफ जा रहा था जब चार अज्ञात लोगों ने कार रोकी और खट्टक को अपने साथ ले गए.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक यह घटना 13 नवंबर को हुई लेकिन छह दिन बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है. अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि खट्टक लापता हैं लेकिन उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.

राजनेता जिबरान नासिर ने दावा किया कि कई मानवाधिकार संगठनों से संबद्ध खट्टक को 'इस्लामाबाद-पेशावर राजमार्ग पर स्वाबी चौराहे के पास छह दिन पहले खुफिया एजेंसी के लोगों द्वारा अगवा किया गया.' नासिर ने यह भी कहा कि ड्राइवर को भी खट्टक के साथ अगवा किया गया था लेकिन उसे तीन दिन बाद छोड़ दिया गया.

हालांकि, ड्राइवर ने अपनी शिकायत में ऐसी किसी बात का उल्लेख नहीं किया है. इस बीच, पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने खट्टक की 'तत्काल बरामदगी' की मांग करते हुए कहा है कि वह अपने कॉलेज के दिनों से ही प्रगतिशील राजनीति का हिस्सा रहे हैं. आयोग ने एक ट्वीट में कहा, "एचआरसीपी मनमानी हिरासतों की निंदा करता है और पाकिस्तानी राज्य से आग्रह करता है कि वह अपने नागरिकों के प्रति अपने संवैधानिक दायित्वों को पूरा करे."

Source : आईएएनएस

pakistan imran-khan human rights activist Idris Khattak
Advertisment
Advertisment
Advertisment