वेश्यावृत्ति के आरोप में चीन की राजधानी बीजिंग में सोमवार को सैंकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बीजिंग के डोंगचेंग ज़िले में चल रहे बाओली क्लब समेत दो अन्य क्लबों पर भी छापे मारे गए। पुलिस ने इन तीन क्लबों को बंद कर दिया है।
बाओली क्लब के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने आने के बाद पार्किंग स्थल को कब्ज़े में लिया, जिसके बाद 60 लोगों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार लोगों में क्लब के वेटर और सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल थे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी ।
चीनी कानूनों के मुताबिक़ ऐसे गैरकानूनी काम को अंजाम देने पर इन क्लबों को छः महीने के लिए बंद कर दिया जाता है। इससे पहले 2010 में भी बीजिंग के पैशन क्लब को छः महीने के लिए बंद कर दिया गया था। उस वक़्त चीनी पुलिस ने 35 क्लबों को बंद कर दिया था और 1132 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।
Source : News Nation Bureau