अमेरिका के 12 साल में अब तक का सबसे ताकतवर तूफान हार्वे शनिवार को टेक्सास तट से टकरा गया। इस चक्रवाती तूफान ने टेक्सास के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। जानकारी के अनुसार अभी खतरा बढ़ने की आशंका है। देश के चौथे बड़े शहर ह्यूस्टन समेत कई इलाकों के जलमग्न होने की आशंका है।
इलाके में 40 इंच तक तेज बारिश औऱ 195 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। जिसके कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। एक लाख से ज्यादा घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। हालांकि फिलहाल किसी की मौत होने की खबर सामने नहीं आई है।
इस चक्रवात के कारण तेल शोधन उद्योग पर बुरा असर पड़ सकता है। नेशनल हरीकेन सेंटर ने कहा कि हार्वे के कारण टेक्सास स्थित पोर्ट अरांसास और पोर्ट ओ कोनोर के बीच भूस्खलन हुआ है। अमेरिका के कच्चे तेल का लगभग 17 प्रतिशत उत्पादन इस क्षेत्र से आता है।
फिलहाल विमान सेवाओं को रद्द कर दिया गया, स्कूल बंद कर दिए गए हैं जबकि ह्यूस्टन और तटीय शहरों में पूर्व नियोजित समारोहों को स्थगित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने जापान सागर में दागीं मिसाइलें
Source : News Nation Bureau