दो दिन पहले लाल सागर की लहरों के बीच एक जोरदार धमाका हुआ और इस तरह हूती विद्रोहियों ने सुपर पावर मुल्क अमेरिका को भारी चोट पहुचाया. यह पहली बार था जब हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी डिस्ट्रॉय़र पर सीधा हमला किया था, लेकिन इस घटना के महज 48 घंटे बाद ही. अब जो वीडियो सामने आया है. वो और ज्यादा चौंकाने वाला है. यह अमेरिकी MQ-9 ड्रोन है, जिसे दुनिया का सबसे ताकतवर और एडवांस ड्रोन माना जाता है, लेकिन यमन में तैनात हूती विद्रोहियों के एयर डिफेंस सिस्टम को यह अमेरिकी ड्रोन चकमा नहीं दे पाया. यमन के मरीब इलाके में अमेरिकी ड्रोन को हूती विद्रोहियों ने मार गिराया. जैसे लाल सागर में हूती कि बैलिस्टिक मिसाइल हमले को अमेरिका इंटरसेप्ट नहीं कर पाया था. उसी तरह अमेरिकी MQ9 ड्रोन भी हूती एयर डिफेंस सिस्टम को धोखा नहीं दे पाया. अकेले हूती ही नहीं. इजरायल और उसके मददगार देशों को निशाना बना रहा है. बल्कि ईरान के तमाम प्रॉक्सी मिलिशिया गुट अब ज्यादा हिंसक हो गए हैं.
जैसे ही इजरायली टैंक करीब आता है. पहले से वहां लगे विस्फोटक को डेटोनेट कर दिया जाता है और फिर जोरदार धमाके के साथ इजरायली टैंक के परखच्चे उड़ जाते हैं...
यह वीडियो पश्चिमी जबालिया कैंप इलाके का है. जहां ऐेसे ही ईरानी प्रॉक्सी इजरायली टैंक और सैनिकों को निशाना बना रहा है. हूती ने फिर से रेड सी में हमले तेज कर दिए हैं. अल कुद्स हमले कर रहा है कि इजरायल के लिए कितना बड़ा संकट है. इस्लामिक रेसिस्टेंज ग्रुप ने भी सीरिया और इराक से हमले शुरू कर दिए हैं, तो अल कुद्स के आतंकी भी इजरायल को टारगेट कर रहे हैं.. नेतजरिम में इजरायली मिलिट्री सेंटर पर अल कुद्स ने मिसाइलों से हमला किया है.
हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि...राफा पर हमले की इजरायली योजना के बीच इजरायल के कट्टर दुश्मन ईरान ने भी उसके खिलाफ बड़ा प्लान बनाया है. ईरान ने इजरायल पर चौतरफा हमले की योजना बनाई है, जिसमें वह अपने पाले हुए चरमपंथी गुटों की मदद लेने जा रहा है. ईरान ने इराक और यमन में बैठे आतंकी संगठनों से इजरायल के खिलाफ हमले तेज करने को कहा है. इराक में ईरान के समर्थन वाले आतंंकी गुटों ने हाल में कई ड्रोन हमले किए थे, लेकिन उन्हें पहले ही रोक दिया गया था
जबकि यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने लाल सागर पर हमला जारी रखे हुए हैं.
क्या ईरान ने इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया
ईरान समर्थक मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अगर इजरायल राफा में एक्शन तेज करता है तो वह उसके खिलाफ कई मोर्चों से हमला कर तूफान पैदा कर देगा. राफा में ऑपरेशन का ही ये नतीजा है कि इजरायल पर एक साथ हमले हो रहे हैं क्या ईरान ने इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. यही वजह है कि हिजबुल्लाह से लेकर हूती...और अल कासम से लेकर अल कुद्स तक...बीते एक सप्ताह से इजरायल के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. हिजबुल्लाह को पैसे और हथियारों की ताकत ईरान से मिलती है...और ईरान के लिए हिजबुल्लाह कुछ भी करने को तैयार है. यही हाल दूसरे आतंकी संगठनों की भी है. जिन्हें ईरान पालता पोसता है, लेकिन इजरायल को छेड़ने का मतलब है तबाही को दस्तक देना. दुनिया देख चुकी है कि इजरायल ने हमास का क्या हाल किया है...और ईरानी प्रॉक्सी मिलिशिया गुट का भी यही हश्र होना तय है.
Source : News Nation Bureau