जापान की राजधानी टोक्यो में प्रधानमंत्री शिन्जो आबे ने चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए आशा जताई कि जापान-चीन संबंध और सुदृढ़ होगा. उन्होंने कहा कि वे अगले वर्ष वसंत में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की जापान यात्रा के लिए तत्पर हैं. जापान-चीन संबंध की चर्चा करते हुए आबे ने कहा कि साल 1972 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध सामान्य होने के बाद से लेकर अब तक द्विपक्षीय संबंध का पर्याप्त विकास हुआ. दोनों देशों के नागरिकों के बीच आपसी समझ लगातार बढ़ रही है. आर्थिक व्यापारिक संबंध निरंतर घनिष्ठ हो रही है. यह रुझान बरकरार रहना चाहिए.
आबे ने यह भी कहा कि अगले साल वसंत में राष्ट्रपति शी चिनफिंग जापान की राजकीय यात्रा करेंगे. आशा है कि इस यात्रा से जापान-चीन संबंध का नया अध्याय शुरू होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में जापान और चीन के बीच सहयोग विविधतापूर्ण हैं, जिससे द्विपक्षीय संबंध को और आगे बढ़ाया जाएगा. उम्मीद है कि भविष्य में जापान-चीन संबंध ज्यादा सुदृढ़ होगा.
Source : आईएएनएस