Advertisment

भारत ने इजरायल में अपने लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी, जानें वहां के मौजूदा हालात

भारतीय दूतावास से शनिवार को इजराइल में रहने वाले भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी आवाजाही से बचने और सुरक्षा की जगहों के करीब रहने के लिए कहा गया है

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
israel

इजराइल में हमास का हमला( Photo Credit : सोशल मीडिया)

हमास के लड़ाकों ने इजराइल के घरों पर किया कब्जा कर लिया है. इसी बीच इजाराइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि हम युद्ध में हैं. हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हमास के लड़ाकों की ओर से इजराल पर किए गए कब्जा के बाद  इजराइल का माहौल तनावपूर्ण है. इजराइल के पीएम नेतान्याहू ने आपात बैठक बुलाई है. भारत ने इजरायल में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय दूतावास से शनिवार को इजराइल में रहने वाले भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी आवाजाही से बचने और सुरक्षा की जगहों के करीब रहने के लिए कहा गया है. भारतीय दूतावास ने नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है.

Advertisment

बता दें कि हमास की ओर से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इजराइल में उग्रवादियों की घुसपैठ के बाद इजराइल ने शनिवार सुबह युद्ध के लिए तैयार रहने का संदेश जारी किया गया है. इसमें इजराल के एक मेयर की भी हत्या होने की खबर आ रही है. 

भारत ने इजरायल में अपने लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी, जानें वहां के मौजूदा हालात यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

israel news today Hamas attack Israel News
Advertisment
Advertisment