भारतीय दूतावासों की मेहनत के मुरीद हुए इमरान खान, पाकिस्‍तानियों को लगाई झाङ

पाकिस्‍तानी पीएम का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब उनकी पीटीआई सरकार ने सऊदी अरब के रियाद में पाकिस्‍तानी लोगों के दुर्व्‍यहार की शिकायत के बाद अपने दूतावास के कर्मचारियों की जांच शुरू की है.

author-image
Ritika Shree
New Update
Imran Khan

Imran Khan( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत का हवाला देकर विदेशों में स्थित पाकिस्‍तानी दूतावासों को जमकर झाङ सुनाई है. इमरान ने राजदूतों से कहा कि वे औपनिवेशिक दौर की मानसिकता को छोड़कर पाकिस्‍तानी मूल के लोगों के साथ पूरी संवेदना के साथ व्‍यवहार करें. भारतीय दूतावासों के मेहनत की तारीफ करते हुए इमरान खान ने कहा कि दुनियाभर में भारतीय दूतावास विदेशी निवेश लाने के लिए बहुत सक्रिय हैं. दुनियाभर में फैले पाकिस्‍तानी दूतावासों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने विदेशों में बसे पाकिस्‍तानियों के साथ दुर्व्‍यवहार और देश में विदेश निवेश लाने में असफल रहने पर जमकर खरी-खोटी सुनाई. इमरान ने कहा, 'हम इस तरह से जारी नहीं रख सकते हैं. जिस तरह से दूतावास चल रहे हैं, यह औपनिवेश‍िक समय में चलता था लेकिन आज के पाकिस्‍तान में नहीं.' आप अपने जिम्मेदारी को जितनी जल्दी समझे आपके लिए अच्छा होगा, विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानी लोगों को हमारे दूतावासों से हमेशा मदद की उम्मीद रहती है.

यह भी पढ़ेंः कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र अध्यक्ष का बड़ा बयान, थर्ड पार्टी की जरूरत नहीं

भारतीय दूतावासों की तारीफ की

इमरान खान ने कहा, 'दूतावासों का सबसे महत्‍वपूर्ण काम विदेशों में बसे पाकिस्‍तानियों की सेवा करना है. इसके बाद उन्‍हें देश में विदेश निवेश लाने के लिए काम करना चाहिए जो इस समय गंभीर वित्‍तीय संकट से जूझ रहा है.' उन्‍होंने भारतीय दूतावासों की तारीफ करते हुए कहा कि वे पाकिस्‍तान की तुलना में अपने देश में विदेश निवेश लाने के लिए ज्‍यादा सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ेंः जो बाइडन लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक को बना सकते हैं भारत में राजदूत

पाकिस्‍तानी पीएम का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब उनकी पीटीआई सरकार ने सऊदी अरब के रियाद में पाकिस्‍तानी लोगों के दुर्व्‍यहार की शिकायत के बाद अपने दूतावास के कर्मचारियों की जांच शुरू की है. सऊदी अरब में मौजूद पाकिस्‍तानी कामगारों की शिकायत के बाद इमरान सरकार ने अपने राजदूत और 6 अन्‍य अधिकारियों को वापस बुला लिया है.

HIGHLIGHTS

  • इमरान ने राजदूतों से कहा कि वे पाकिस्‍तानी मूल के लोगों के साथ पूरी संवेदना के साथ व्‍यवहार करें
  • देश में विदेश निवेश लाने में असफल रहने पर जमकर खरी-खोटी सुनाई
  • दूतावासों का सबसे महत्‍वपूर्ण काम विदेशों में बसे पाकिस्‍तानियों की सेवा करना है

Source : News Nation Bureau

pakistan Islamabad Prime Minister of pakistan scold at embassy Imraan Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment