Imran Khan Bail: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार इस्लामाबाद हाई कोर्ट से उन्हें बेल मिल गई. अल-कादिर ट्रस्ट मामले में हाई कोर्ट ने उनकी दो सप्ताह की जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया है. मामले की सुनवाई के दौरान PTI के समर्थको ने इस दौरान खूब हंगामा किया. इमरान खान मामले की सुनवाई तीन जजों की बेंच शामिल थी. इमरान पुलिस लाइन्स में सुनवाई के पहले मौजूद थे. उन्हें भारी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद अदालत में लाया गया. इस बीच इमरान खान के समर्थकों ने विरोध जताते हुए इस्लामाबाद और श्रीनगर हाईवे को जाम कर दिया. सुनवाई के दौरान पुलिस ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए .
ये भी पढ़ें: Delhi Govt vs LG Case: केजरीवाल सरकार के संघर्ष और जीत के 9 साल, जानें कब क्या हुआ?
इमरान खान की रिहाई के आदेश दिए थे
आपको बता दें कि इमरान खान को मंगलवार हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बात पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं देश विभिन्न हिस्सों में आगजनी शुरू कर दी. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गलत बताया था. उन्हें रिहा करने आदेश दे दिए. इस पर विपक्ष भड़क उठा था. शहबाज सरकार के मंत्रियों ने नाराजगी व्यक्त की.
पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने सुप्रीम कोर्ट के जज को धमकी दे डाली. वहीं PML-N की नेता मरियम नवाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा था कि आपने एक अपराधी को रिहा करने का आदेश दिया है.
HIGHLIGHTS
- PTI के समर्थको ने इस दौरान खूब हंगामा किया
- इमरान खान मामले की सुनवाई तीन जजों की बेंच शामिल थी
- पुलिस ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए