इमरान खान आदतन झूठे और आतंकवादियों के हिमायती हैं: पाकिस्तानी विपक्ष

पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री इमरान खान आदतन झूठे और आतंकवादियों के हिमायती हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
इमरान खान आदतन झूठे और आतंकवादियों के हिमायती हैं: पाकिस्तानी विपक्ष

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री इमरान खान आदतन झूठे और आतंकवादियों के हिमायती हैं तथा उन्होंने अमेरिका की यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की अपनी ओर से पूरी कोशिश की. प्रधानमंत्री खान के अमेरिकी थिंक टैंक को संबोधित किए जाने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) महासचिव नफीसा शाह ने एक बयान में कहा कि आतंकी गतिविधियों के पीड़ित लोग इमरान खान को बिना दाढ़ी वाला तालिबान खान कहा करते हैं.

यह भी पढे़ंः सचिन तेंदुलकर के हैरतअंगेज VIDEO पर अंपायर धर्मसेना हुए Troll

नफीसा ने कहा, प्रधानमंत्री इमरान खान न सिर्फ भ्रष्ट हैं, बल्कि आतंकवादियों के हिमायती भी हैं. उन्होंने कहा, खान जिस यकीन के साथ झूठ बोलते हैं उसके लिए उन्हें गोएबल्स अवार्ड मिलना चाहिए. अभ्यास से ही आत्मविश्वास आता है और इमरान खान दशकों से ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश की, जबकि सच्चाई यह है कि पिछले 20 साल से अधिक समय से लोकतंत्र के खिलाफ साजिश में वह एक प्यादे (मोहरा) रहे हैं.

यह भी पढे़ंः पुस्तक विमोचन के दौरान पीएम मोदी बोले- देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए बनेगा संग्रहालय

नफीसा ने कहा, इमरान खान में तालिबान की तरह ही सहिष्णुता का अभाव है. वह ठीक तालिबान की तरह असहमति की कोई आवाज नहीं सुन सकते हैं. एक अन्य मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख एवं नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा कि खान ने यह कह कर अपनी तानाशाह मनोदशा को प्रकट कर दिया है कि देश में मीडिया को नियंत्रित करने की जरूरत है.

यह भी पढे़ंः रूस ने बताया कि उसे नेताजी के बारे में सूचना वाले दस्तावेज नहीं मिले: सरकार

उन्होंने कहा कि खान ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह प्रधानमंत्री पद पर सबसे अयोग्य व्यक्ति हैं क्योंकि वह बस में सफर करने जैसे हथकंडे पर अधिक ध्यान दे रहे हैं.

Source : BHASHA

PM Narendra Modi pakistan imran-khan Donald Trump Pakistani Opposition Ruckus in Lok Sabha Imran Khan sympathizers of terrorists Opposition demanded
Advertisment
Advertisment
Advertisment