पाकिस्तान में भारी बारिश से 58 लोगों की मौत, सेना कर रही बचाव कार्य

पाकिस्तान (Pakistan) में पिछले तीन दिन से हो रही भारी बारिश (Rain) के कारण कम से कम 58 लोगों की जान चली गई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Heavy Rain

भारी बरसात में कराची जलमग्न.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पाकिस्तान (Pakistan) में पिछले तीन दिन से हो रही भारी बारिश (Rain) के कारण कम से कम 58 लोगों की जान चली गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने कहा कि बारिश के कारण आई बाढ़ से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सर्वाधिक प्रभावित हुआ जहां 19 लोगों की मौत हो गई. एनडीएमए के अनुसार सिंध में 12 और लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः  ईरान के सर्वोच्च धर्मगुरु खामेनेई ने हिंदी में शुरू किया ट्विटर अकाउंट, जानें क्यों

158 घर हुए तबाह
प्राधिकरण के अनुसार गिलगित बाल्टिस्तान में दस, पंजाब में आठ, बलूचिस्तान में आठ और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. एनडीएमए के अनुसार 15 और लोगों के घायल होने की खबर है. देशभर में बारिश और बाढ़ के कारण 158 घर पूरी तरह तबाह हो गए और 128 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सेना राहत एवं बचाव कार्य कर रही है.

यह भी पढ़ेंः  सिंधु जल संधि बैठक : भारत का वीडियो कांफ्रेंस का सुझाव, पाक ने कहा ...

राहत कार्य के लिए सेना उतरी
सेना ने कहा कि दादू जिले में बचाव अभियान चलाया गया जहां 20 गांव जलमग्न हो गए हैं. एनडीएमए ने बलूचिस्तान के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ की जानकारी दी. सेना कई क्षेत्रों में लोगों को बचाने और उन्हें भोजन और चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने का काम कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह भी भारी बारिश होने की आशंका है.

pakistan imran-khan Rain Karachi
Advertisment
Advertisment
Advertisment