जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा है कि 2027 के वित्तीय वर्ष में जापान के रक्षा बजट को सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 2 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा. उसके लिए उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों को निर्देश दिए हैं. जापान अप्रैल 2027 से शुरू होने वाले वर्ष में अपने रक्षा बजट का विस्तार करने जा रहा है. किशिदा ने सोमवार को रक्षा मंत्री यासुकाजु हमादा और वित्त मंत्री शुनिची सुजुकी को इसके लिए निर्देश दिए. स्थानीय मीडिया ने बताया कि, यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री ने रक्षा लागत के विशिष्ट स्तर को बताया है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 के लिए जापान का प्रारंभिक बजट 5.4 ट्रिलियन येन (लगभग 39.3 बिलियन डॉलर) पर सकल घरेलू उत्पाद का 1 प्रतिशत था. निक्केई एशिया के अनुसार, जापान की द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की सुरक्षा रणनीति में बदलाव की मांग करते हुए सरकार दिसंबर के अंत तक अगले पांच वर्षों में बजट आकार और सुरक्षित धन का निर्धारण करेगी.
जपान ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से परेशान है तथा आये दिन किम जोन जापान को धमकी देता रहता है. जापान की चिंता सिर्फ उत्तर कोरिया ही नही चीन की प्रशांत- हिंद महासागर में आक्रमक नीति से भी जपान परेशान हैं तथा वह अमेरिका के भरोसे नही रहना चाहता हैं.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS