Advertisment

UNGA में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास, वोटिंग से बाहर रहा भारत

निंदा प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र ने रूस से तुरंत अपने सैन्य बलों को यूक्रेन से वापस बुलाने के लिए कहा है. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद (UNSC) ने आपात आम सभा का आह्वान किया था. संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यों में से 141 देशों ने...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
UNGA

रूस के खिलाफ वोटिंग से भारत रहा अनुपस्थित( Photo Credit : UNGA )

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र आम सभा (UNGA) में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव को लेकर 25 सालों में पहली बार इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया गया. इस प्रस्ताव का समर्थन 141 देशों ने किया, तो 5 देशों ने इसके खिलाफ वोटिंग की. वहीं, भारत समेत 35 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. इसका मतलब है कि न तो रूस (Russia) की निंदा की और न ही प्रस्ताव का समर्थन किया. इस मामले में भारत का रुख हमेशा की तरह संतुलित ही रहा.

Ukraine Crisis को लेकर यूएन में निंदा प्रस्ताव

इस निंदा प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र ने रूस से तुरंत अपने सैन्य बलों को यूक्रेन से वापस बुलाने के लिए कहा है. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद (UNSC) ने आपात आम सभा का आह्वान किया था. संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यों में से 141 देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. मतदान से पहले संयुक्त राष्ट्र (UN) में यूक्रेन के राजदूत सर्जेई काइस्लित्सिया ने कहा कि रूस यूक्रेन (Ukraine) के अस्तित्व के अधिकार का ही हनन करना चाहता है. इस दौरान उन्होंने रूस के हमले में मारे गए भारतीय छात्र के लिए संवेदनाएं भी प्रकट की.

रूस के राजदूत वासिली नेबेंज़िया ने कहा कि रूस यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में अलगाववादी संघर्ष को समाप्त करना चाहता है. उन्होंने पश्चिमी देशों पर प्रस्ताव का समर्थन हासिल करने के लिए खुली धमकियां देने के आरोप लगाए.

25 साल बाद पहली बार बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग

बता दें कि आज से पहले आखिरी बार साल 1997 में यूएनजीए की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई थी. वो इमरजेंसी मीटिंग इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर था. उस दौरान 21 मामलों पर चर्चा हुई थी. हालांकि मुख्य मुद्दे में इजरायल और फिलिस्तीन का संघर्ष ही था. 

HIGHLIGHTS

  • यूएन में रुस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
  • भारत ने नहीं डाला वोट
  • यूएनएससी के प्रस्ताव के विरोध में रहे 5 देश

Source : News Nation Bureau

ukraine russia ukraine war UNSC UNGA Voting against Russia at UNGA Russian Ambassador Vassily Nebenzia in UN UNGA emergency meeting on Ukraine
Advertisment
Advertisment