उद्योग जगत को उम्मीद, ब्रेक्जिट के बाद भारत-ब्रिटेन संबंध और बेहतर होंगे

ब्रिटेन शुक्रवार से आधिकारिक रूप से यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकल जाएगा.

author-image
Vikas Kumar
New Update
उद्योग जगत को उम्मीद, ब्रेक्जिट के बाद भारत-ब्रिटेन संबंध और बेहतर होंगे

उद्योग जगत को उम्मीद( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ब्रिटेन शुक्रवार से आधिकारिक रूप से यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकल जाएगा. ब्रिटेन में परिचालन करने वाली भारतीय कंपनियों तथा भारतीय बाजार में विस्तार की इच्छुक ब्रिटिश कंपनियों के लिए यह निश्चित रूप से एक स्वागतयोग्य होगा. शनिवार से लेकर दिसंबर अंत तक ब्रेक्जिट के लिए आधिकारिक बदलाव की अवधि होगी. इसका मतलब है कि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार और व्यापारिक परिचालन के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रहेगी, लेकिन ब्रिटेन को दुनियाभर में नए करार और भागीदारी के लिए पूरी स्वतंत्रता मिलेगी.

कोबरा बीयर के संस्थापक एवं कनफेडरेशन आफ ब्रिटिश इंडस्ट्री (सीबीआई) के उपाध्यक्ष लॉर्ड लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने कहा कि इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि ब्रिटेन के लिए भारत एक महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार होगा और ब्रिटेन यूरोपीय संघ के बाहर नया भविष्य चुन सकेगा.

यह भी पढ़ें: बिल गेट्स की बेटी ने की इस धनकुबेर के साथ सगाई, जानें कैसे आए दोनों करीब

ब्रिटेन की कंपनियों के लिए यह भारत में एक स्वर्णिम अवसर होगा. लंदन मुख्यालय वाले कपारो समूह के प्रमुख लॉर्ड स्वराज पॉल ने कहा कि ब्रेक्जिट वार्ता ठीक तरीके से आगे नहीं बढ़ पाई. आज हर कोई खुश है कि यह हो गया है.

यह भी पढ़ें: PNB Bank Fraud Case: नीरव मोदी की हिरासत अवधि 27 फरवरी तक बढ़ी

लॉर्ड पॉल ने कहा कि ब्रिटेन ईयू की अपनी सदस्यता से कभी पूरी तरह खुश नहीं था. लेकिन मुझे नहीं लगता कि ब्रेक्जिट की वजह से ब्रिटेन के यूरोपीय संघ के साथ काम करने पर कोई फर्क पड़ेगा. यह संबंध बना रहेगा. जहां तक भारत के ब्रिटेन और यूरोपीय संघ से संबंधों का सवाल है, तो मुझे लगता है कि यह आगे और मजबूत होंगे.

हिंदुजा समूह के सह चेयरमैन जी पी हिंदुजा ने कहा कि यह ब्रिटेन और भारत के संबंधों के लिए रोमांचक समय है. दोनों देशों के पास मुक्त व्यापार करार के लिए व्यापक संभावनाएं हैं. 

HIGHLIGHTS

  • ब्रिटेन शुक्रवार से आधिकारिक रूप से यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकल जाएगा. 
  • शनिवार से लेकर दिसंबर अंत तक ब्रेक्जिट के लिए आधिकारिक बदलाव की अवधि होगी.
  • ब्रिटेन की कंपनियों के लिए यह भारत में एक स्वर्णिम अवसर होगा.

Source : Bhasha

World News INDIA britain Brexit
Advertisment
Advertisment
Advertisment