India-Bangladesh Friendship Pipeline का पीएम मोदी-शेख हसीना ने किया उद्घाटन, जानें खासियत

India-Bangladesh Friendship Pipeline Project : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दोनों देशों के बीच सबसे महत्वाकांक्षी पेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इसे भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन ( India-Bangladesh Friendship Pipeline Project ) का नाम दिया गया है. ये दोनों देशों के बीच पहला पाइपलाइन प्रोजेक्ट है, जिससे बांग्लादेश के 7 जिलों में हाईस्पीड डीजल की...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Narendra Modi and Sheikh Haseena

Narendra Modi and Sheikh Haseena( Photo Credit : Twitter/narendramodi)

Advertisment

India-Bangladesh Friendship Pipeline Project : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दोनों देशों के बीच सबसे महत्वाकांक्षी पेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इसे भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन ( India-Bangladesh Friendship Pipeline Project ) का नाम दिया गया है. ये दोनों देशों के बीच पहला पाइपलाइन प्रोजेक्ट है, जिससे बांग्लादेश के 7 जिलों में हाईस्पीड डीजल की सप्लाई होगी. ये पाइपलाइन 130 किमी लंबी है, लेकिन इसमें से महज 5 किमी पाइपलाइन ही भारत में है, बाकी का 125 किमी हिस्सा बांग्लादेश में है. खास बात ये है कि भारत ने ही पूरे प्रोजेक्ट को फाइनेंस किया है और सभी खर्च खुद उठाए हैं. भारत ने इसे बांग्लादेश के लिए उपहार कहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना ने किया उद्घाटन, देखें वीडियो--

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश संबंधों में आज एक नए अध्याय की शुरूआत हुई है. India-Bangladesh Friendship Pipeline की नींव हमने सितंबर 2018 में रखी थी. और मुझे ख़ुशी है कि आज प्रधान मंत्री शेख हसीना जी के साथ इसका उद्घाटन करने का अवसर आ गया. पीएम मोदी ने कहा कि कितना शुभ संयोग है, कि आज का यह उद्घाटन, बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म जयंती के एक दिन बाद हो रहा है! बंगबंधु के ‘शोनार बांग्ला’ विजन में पूरे क्षेत्र का मैत्रीपूर्ण विकास तथा समृद्धि शामिल था. यह संयुक्त प्रोजेक्ट उनके इस विज़न का उत्तम उदाहरण है.

ये भी पढ़ें : Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, लुढ़का पारा, देखें Video

ये है खासियत

  • इस प्रोजेक्ट पर करीब 375 करोड़ रुपये की लागत आई, पूरा खर्च भारत सरकार ने उठाया
  • 10 लाख मीट्रिक डीजल भारत से जाएगा बांग्लादेश
  • अभी तक रेल के जरिए बांग्लादेश जाता था डीजल, लेकिन अब पाइपलाइन हो गई शुरू
  • साल 2017 में दोनों देशों के बीच हुआ था समझौता
  • पीएम मोदी और शेख हसीना ने ही साल 2018 में किया था शिलान्यास
  • महज 4-5 सालों में पाइपलाइन बनकर तैयार, अब दोनों ही देशों को फायदा
  • डीजल की ढुलाई पर लागत हो जाएगी बिल्कुल कम
  • पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी से बांग्लादेश के दिनाजपुर स्थित परबतीपुर मेघना पेट्रोलियम डिपो तक पाइपलाइन
  • बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉरपोरेशन करता रहेगा डीजल के दाम का भुगतान
  • दोनों देशों के बीच तेजी से बढ़ाया जा रहा व्यापार, अब डीजल के जुड़ने से और होगी व्यापार में बढ़ोतरी

HIGHLIGHTS

  • भारत-बांग्लादेश मित्रता पाइपलाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत
  • पीएम मोदी-शेख हसीना ने किया उद्घाटन
  • सीमा पार पहली ऊर्जा पाइपलाइन, बांग्लादेश को मिलेगा डीजल
पीएम मोदी बांग्लादेश India-Bangladesh Friendship Pipeline शेख हसीना तेल पाइपलाइन डीजल पाइपलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
Advertisment
Advertisment
Advertisment