Advertisment

चीनी विशेषज्ञ ने कहा, भारत को फिर से सबक सिखाने का समय आ गया है

सीमा पर जारी गतिरोध के बीच एक चीनी विशेषज्ञ ने कहा है कि भारत को एक बार फिर सबक सिखाने का समय आ गया है, क्योंकि वह अड़ियल रुख अपनाए हुए है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
चीनी विशेषज्ञ ने कहा, भारत को फिर से सबक सिखाने का समय आ गया है

भारत चीन के बीच पिछले एक महीने से है सीमा पर तनाव (फाइल फोटो)

सीमा पर जारी गतिरोध के बीच एक चीनी विशेषज्ञ ने कहा है कि भारत को एक बार फिर सबक सिखाने का समय आ गया है, क्योंकि वह अड़ियल रुख अपनाए हुए है।

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और अर्थशास्त्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जॉन गोंग ने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में एक टिप्पणी में कहा है, 'भारत के डोकलाम में उल्लंघन को लेकर लोगों का धैर्य कम हो रहा है।'

उन्होंने कहा, 'इस तरह के बेलगाम पड़ोसी, भारत को समझ में आने वाली भाषा में जवाब देना चाहिए।'

उन्होंने स्पष्ट तौर पर 1962 के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, 'चीन के साथ भारत के साहस प्रदर्शन का इतिहास कभी उसका समर्थन नहीं करता है। यदि भारतीय पक्ष की स्मृति कमजोर हो गई है तो एक दूसरा सबक दिया जाना चाहिए।'

Advertisment

हालिया सीमा गतिरोध तब पैदा हुआ, जब बीते महीने डोकलाम में चीनी जवानों को भारत ने सड़क निर्माण करने से रोका। भारत ने कहा कि यह इलाका भूटान का है और यह सड़क भारत के लिए रणनीतिक हितों के लिए खतरा हो जाएगी।

उन्होंने कहा है, 'भारत के इस तर्क से यह भान होता है कि उसकी सेना जमीनी तौर पर कमजोर है। भारत का रुख है कि डोकलाम चीन और भूटान के बीच विवादित क्षेत्र है और उसे इसके संरक्षित राज्य भूटान द्वारा आमंत्रित किया गया है।'

और पढ़ें: चीन का दावा, भारत ने स्वीकारा वह चीनी क्षेत्र में घुसा

Advertisment

उन्होंने कहा है, 'इसके अलावा यह भी दावा है कि चीन का डोकलाम में सड़क निर्माण 'चिकन नेक' को रणनीतिक तौर पर खतरा है।'

'चिकन नेक' से तात्पर्य 27 किमी चौड़े सिलीगुड़ी कॉरिडोर से है, जो डोकलाम के दक्षिण में है। यह शेष भारत को पूर्वोत्तर हिस्से से जोड़ता है।

लेख में कहा गया है कि चीन डोकलाम में सीमा चौकियों पर बेहतर सैन्य सुविधा के लिए सड़क का निर्माण करने का प्रयास कर रहा है और भारत पर सुरक्षा देने के बहाने घुसपैठ करने का आरोप लगाया गया है।

Advertisment

लेख में कहा गया है, 'चीन, सिक्किम या भूटान नहीं है, जहां भारत की सामरिक रणनीति काम करती है।' लेखक में सीमा विवाद व कश्मीर विवाद के बीच संबंध भी स्थापित किया गया है।

विशेषज्ञ ने कहा है, 'भारत ने इस आधार पर उल्लंघन कर दूसरे देश में दाखिल होने का साहस किया है, यदि इस तरह का तर्क सही है तो पाकिस्तान के निमंत्रण पर एक तीसरा देश निश्चित तौर पर कश्मीर में दाखिल हो सकता है।'

Source : IANS

Chinese expert Border row china INDIA
Advertisment
Advertisment