तबलीगी जमात के लोगों को किसी ने पनाह दी तो होगी कड़ी कार्रवाई, भारत के दोस्त ने उठाया कठोर कदम

कई मस्जिदों में छापेमारी के दौरान अब तक 100 के करीब पाकिस्तानी मौलवी छिपे हुए पाए गए हैं. नेपाल सरकार को यह अंदेशा है कि ये सभी अपने नकली परिचय पत्र का प्रयोग करते हुए दिल्ली के तबलीगी जमात से होकर लौटे हो सकते हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Nepal PM

नेपाल सरकार के प्रवक्ता युवराज ने की टीवी पर घोषणा.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

नेपाल (Nepal) में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़े लोगों में कोरोना वायरस (Corona Virus) मिलने की घटना में बढ़ोतरी होने के साथ ही काठमांडू सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. दिल्ली निजामुद्दीन मरकज (Nijamuddin Markaz) से लौटे जमातियों में एक के बाद एक कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सरकार ने एहतियात के तौर पर कई अहम फैसले किए हैं. नेपाल सरकार ने यह कहा है कि अपने यहां किसी भी विदेशी (Foreigners) को पनाह देने, बाहर से आए लोगों को अपने घर में छुपा कर रखने वाले या अपने यहां रह रहे पारिवारिक सदस्य के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को रखने और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को नहीं देने पर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः बढ़ते तापमान में भी नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमण, भारत-ब्राजील में दोगुने हुए मामले

नेपाल के मस्जिद-मदरसों में छापेमारी
दरअसल नेपाल में जब से तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना वायरस होने की बात सामने आ रही है, तब से ही सारे मस्जिद और मदरसों में छापेमारी कर जमातियों को क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है. इस छापेमारी के बाद से ही मस्जिदों और मदरसों में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस गिरफ्तारी और क्वारंटाइन से बचने के लिए हजारों की संख्या में छिपे जमातियों को वहां के स्थानीय लोगों ने अपने यहां छुपा कर रखा हुआ है. कई मस्जिदों में छापेमारी के बाद सैकड़ों की संख्या में तबलीगी जमात से जुड़े भारतीय नागरिक मिले हैं.

यह भी पढ़ेंः जैश के आतंकियों को कोरोना ने डंसा, इलाज कराने से पाकिस्‍तान सरकार का इनकार

100 पाकिस्तानी मौलवी भी मिले
सरकार के लिए चिंता का सबब यह और है कि कई मस्जिदों में छापेमारी के दौरान अब तक 100 के करीब पाकिस्तानी मौलवी छिपे हुए पाए गए हैं. नेपाल सरकार को यह अंदेशा है कि ये सभी अपने नकली परिचय पत्र का प्रयोग करते हुए दिल्ली के तबलीगी जमात से होकर लौटे हो सकते हैं. और इन लोगों की वजह से नेपाल में कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या में काफी इजाफा हो सकता है. इसी के बाद से नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि यदि किसी ने विदेशी लोगों को अपने यहां पनाह दी या फिर उनको छुपा कर रखा है तो तुरन्त इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दें अन्यथा घर घर जाकर जांच की जाएगी और अगर इस तरह से किसी ने भी विदेशी को पनाह देकर रखा है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ेंः Lockdown Part 2 : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 20 अप्रैल से मिल जाएंगी इन सेक्‍टरों को छूट

नेपाल ने भारत सीमा की बंद
इसी तरह नेपाल ने भारत से लगने वाली अपनी सीमा को अनिश्चितकाल तक पूर्ण रूप से बंद करने का फैसला किया है. नेपाल में रहे जमातियों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने और उनके भारत में घुसने की कोशिश के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मस्जिद के तबलीगी जमात से जुड़े सैकड़ों भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी के नेपाल में होने और खुली सीमा का फायदा उठाते हुए उनके भारत में प्रवेश की संभावना को ध्यान में रखते हुए नेपाल सरकार ने यह फैसला किया है.  इसी तरह निजामुद्दीन के मरकज में सैकड़ों नेपाली मुसलमानों के भी होने तथा वहां पुलिस की दबिश के बाद उनके वहां से भागकर नेपाल में प्रवेश करने की घटना को भी ध्यान में रखते हुए नेपाल ने यह फैसला किया है.

यह भी पढ़ेंः अब तक 66...तबलीगी जमात से जुड़े विदेशियों की बिहार में गिरफ्तारी तेज

दिल्ली कनेक्शन के बाद स्थिति गंभीर
रविवार को ही नेपाल में दिल्ली के मरकज मस्जिद से लौटे चार में से एक युवक में कोरोना पॉजिटिव मिला है जबकि दो जमाती चोरी-छिपे नेपाल में प्रवेश करने की फिराक में गिरफ्तार हो चुके हैं. इससे पहले जमात से जुड़े तीन भारतीयों में कोरोना पॉजिटिव मिलने से नेपाल की चिंता बढ़ गई है. नेपाल में अब तक 17 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिनमें आधा दर्जन जमाती हैं. एक महिला जो इनके संपर्क में आई उसमें भी कोरोना की पुष्टि हो गई है.

HIGHLIGHTS

  • नेपाल में तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बढ़ी.
  • तबलीगी जमात के लोगों को पनाह देने पर कड़ी कार्रवाईकी चेतावनी.
  • छापेमारी के दौरान अब तक 100 के करीब पाकिस्तानी मौलवी छिपे पाए गए.
INDIA covid-19 nepal Arrest tablighi jamaat OP Sharma Masjid Corona Virus Lockdown Hidden
Advertisment
Advertisment
Advertisment