Advertisment

विजय माल्या को भारत लाने की कवायद तेज, कानूनी टीम को सौंपे प्रत्यर्पण संबंधी दस्तावेज

भारत सरकार ने सोमवार को माल्या के प्रत्यपर्ण से संबंधित ओपनिंग नोट और दस्तावेज ब्रिटेन की अदालत में जमा कराए।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
विजय माल्या को भारत लाने की कवायद तेज, कानूनी टीम को सौंपे प्रत्यर्पण संबंधी दस्तावेज

विजय माल्या को भारत वापसी की कवायद तेज

Advertisment

शराब कारोबारी और लोन डिफॉल्टर विजय माल्या के प्रत्यार्पण के मामले में भारत ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। भारत सरकार ने सोमवार को माल्या के प्रत्यपर्ण से संबंधित ओपनिंग नोट और दस्तावेज ब्रिटेन की अदालत में जमा कराए।

लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में इस मामले की आखिरी सुनवाई 6 जुलाई को हुई थी। अदालत ने भारत का पक्ष रख रही एजेंसी सीपीएस को माल्या के बचाव पक्ष को इस मामले में विस्तृत जानकारी देने वाले दस्तावेज मुहैया कराने के लिए कहा गया था। जिसमें मुख्य मजिस्ट्रेट एमा लूसी अर्बथनॉट ने इस मामले में भारत की ओर से दस्तावेज सौंपने की अंतिम तारीख 31 जुलाई तय की थी।

यह भी पढ़ें: कौन संभालेगा नवाज के बाद पाकिस्तान की कमान? मैदान में 6 उम्मीदवार, फैसला आज

गौरतलब है कि भारत ने ब्रिटेन सरकार से माल्या को भारत भेजने की अपील की थी। भारत की मांग पर सुनवाई करते हुए लंदन प्रशासन ने माल्या को रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।

बता दें कि 61 वर्षीय विजय माल्या पर कई भारतीय बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया है। माल्या 2016 से ही लंदन में हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर को होगी।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: रावलपिंडी से पेशावर जा रही वैन में आग, 13 लोगों की मौत

HIGHLIGHTS

  • भारत ने विजय माल्या की कानूनी टीम को सौंपे प्रत्यर्पण संबंधी दस्तावेज
  • मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर को होगी

Source : News Nation Bureau

London विजय माल्या British Court vijay malya Westminster Court NEWS News In Hindi विजय माल्या प्रत्यर्पण Malya extradition वेस्टमिंस्टर कोर्ट ब्रिट
Advertisment
Advertisment