Advertisment

क्या रूस से नाराज है भारत, हथियारों के निर्यात में आई कमी, जानें कैसे

रूस की ओर से भारत को निर्यात किए जाने वाले हथियार में कमी आई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
क्या रूस से नाराज है भारत, हथियारों के निर्यात में आई कमी, जानें कैसे

फाइल फोटो

Advertisment

रूस की ओर से भारत को निर्यात किए जाने वाले हथियार में कमी आई है. हथियार निर्यात में 2009-13 और 2014-18 के बीच करीब 42 प्रतिशत तक गिरावट आई है. भारत दुनिया में प्रमुख हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा आयातक है. इसकी जानकारी स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीपरी) ने अपनी रिपोर्ट में दी है. सीपरी की रिपोर्ट के अनुसार 2009-13 के बीच भारत के कुल हथियार आयात में रूस का हिस्सा 76 फीसदी था, जो 2014-18 में घटकर 58 प्रतिशत रह गया.

यह भी पढ़ें ः बोइंग 737 मैक्स की उड़ानों का संचालन अब सिंगापुर ने भी रोका

रिपोर्ट के अनुसार, 2009-13 के मुकाबले 2014-18 में हथियारों का कुल आयात 24 प्रतिशत घटा है. आयात के आंकड़ों में कमी की एक अहम वजह विदेशी आपूर्तिकर्ताओं से लाइसेंस के तहत होने वाली हथियारों की आपूर्ति में देरी होना भी है. हालांकि, इन सबके बावजूद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक देश है.

यह भी पढ़ें ः पाकिस्तान ने अमेरिका को दिया आश्वासन, भारत में हमला करने वाले आतंकियों पर होगी कार्रवाई

वैश्विक हथियार आयात में भारत का हिस्सा साढ़े 9 प्रतिशत के करीब है. वित्त वर्ष 2014-18 में अमेरिका, फ्रांस और इजरायल से भारत को हथियारों का निर्यात बढ़ा है. इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान का हथियार आयात 2009-13 और 2014-18 के बीच 39 प्रतिशत घटा है. पाकिस्तान को अमेरिका सैन्य सहायता या हथियारों की बिक्री करने से परहेज कर रहा है. इस दौरान अमेरिका का पाकिस्तान को हथियार निर्यात 81 प्रतिशत तक गिरा है. वर्ष 2014-18 में दुनिया के सबसे बड़े हथियार निर्यातकों में अमेरिका, रूस, फ्रांस, जर्मनी और चीन रहे, जबकि सऊदी अरब, भारत, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया और अलजीरिया सबसे बड़े आयातकों में शामिल रहे.

Source : News Nation Bureau

INDIA russia Russia Arms Arms Exports Sepri Sepri Report
Advertisment
Advertisment