भारत में अकसर विपक्ष के नेता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवाल उठते रहे हैं. मगर हमारे पड़ोसी देश में इस प्रणाली को लेकर काफी सराहना हो रही है. पाकिस्तान के विपक्ष नेता शिबली फराज ने पाक की चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत ने इतना बड़ा चुनाव बिना किसी धांधली के करा लिया. पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने सीनेटर फराज ने पाकिस्तानी चुनाव सवाल उठाते हुए कहा, मैं अपने दुश्मन देश का उदाहरण नहीं देना चाहता. यहां पर अभी चुनाव हुए और 80 करोड़ जनता ने मतदान किया. इस दौरान किसी तरह की धांधली सामने नहीं आई. 'हम अपने देश में भी इस तरह की चुनाव प्रणाली चाहते हैं. हम नहीं चाहते हैं कि देश इसमें फंसकर रह जाए कि किसने चुनाव जीता है. इसने हमारे राजनीतिक सिस्टम को खोखला बना दिया है. फराज का कहना है कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के बावजूद भारत में बिना धोखाधड़ी के आरोपों के विशाल चुनाव सफलतापूर्वक करा लिया.'
In the Pakistani Parliament, opposition leader Shibli Faraz praised the Indian electoral process, highlighting how the world's largest democracy conducted its lengthy elections with EVMs, announced results, and transferred power smoothly without any allegations of fraud. Why… pic.twitter.com/eNnzidup3x
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) June 13, 2024
ये भी पढ़ें: NEET 2024: दोबारा एग्जाम देंगे ग्रेस मार्क्स वाले 1563 स्टूडेंट्स, NTA ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी
फराज की ये प्रशंसा भारत की चुनावी प्रणाली को मजबूत बताया. ये दक्षता और विश्वसनीयता का एक मॉडल सामने रखती है. यह पाकिस्तान के लिए बड़ा उदाहरण है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में लोकसभा जीतने के बाद वायनाड में चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था, 'चुनाव आयोग ने चुनाव को पीएम की चुनावी जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया था.'
पीएम मोदी की जीत पर नवाज शरीफ ने दी थी बधाई
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को जीत मिली. 293 सीट लाकर उसे बहुमत मिला और सरकार का गठन हो गया. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पद की शपथ ली. उनकी इस जीत पर पाकिस्तान के सीएम शहबाज शरीफ ने भी बधाई दी. इस चुनाव में इंडिया अलायंस को 234 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं. इस भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. एनडीए गठबंधन की सरकार का गठन हो चुका है. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है.
Source : News Nation Bureau