Advertisment

भारत-मालदीव विवाद के बीच राष्ट्रपति मुइज्जू को लगा करारा झटका, राजधानी के मेयर चुनाव में पार्टी कैंडिडेट की हार

भारत-मालदीव विवाद के बीच राष्ट्रपति मुइज्जू को लगा करारा झटका है. राजधानी माले में हुए मेयर चुनाव में मुइज्जू की पार्टी चुनाव हार गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mohamed Muizzu

Maldives President Muizzu( Photo Credit : File Photo)

भारत से विवाद के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को घरेलू मोर्चे पर ही हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल, राजधानी माले में हुए मेयर चुनाव में राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) के कैंडिडेट को हार का सामना करना पड़ा. पीएनसी के उम्मीदवार को भारत समर्थक विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ने मात दी. इस हार को मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. क्योंकि वह राष्ट्रपति बनने से पहले राजधानी माले के मेयर थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें: मणिपुर से आज शुरू होगी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा', राहुल गांधी, खरगे समेत शीर्ष नेता होंगे शामिल

राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया था. मुइज्जू की पार्टी के उम्मीदवार ऐशथ अजीमा शकूर को एमडीपी के उम्मीदवार एडम अजीम ने 2002 वोटों से हरा दिया. मालदीव के सन ऑनलाइन न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) के उम्मीदवार ऐशथ अजीमा शकूर को 3,301 वोट मिले, जबकि 41 राउंड की काउंटिंग के बाद विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार अजीम को कुल 5303 वोट प्राप्त हुए.

चीनी समर्थक है राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी

बता दें कि मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का नेतृत्व मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह का पास है. जिन्होंने हमेशा भारत का समर्थन किया है. हालांकि, पिछले साल देश में हुए राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. मालदीव के वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन का समर्थन करते रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्होंने कई बार भारत को लेकर गलत बयानबाजी की थी और चीन के समर्थन की वकालत की थी. उनकी जीत के बाद ऐसा माना गया कि चीन को सर्मथन देने की बात कहकर ही उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल हुई. राजधानी के मेयर चुनाव में जीत से एमडीपी को एक तरह से संजीवनी मिली है.

ये भी पढ़ें: Weather Updates: दिल्ली में ठिठुरन बढ़ी, 3°C तक गिरा पारा, रेड अलर्ट जारी

शनिवार को ही चीन के दौरे से लौटे हैं राष्ट्रपति मुइज्जू

बता दें कि चीन के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू शनिवार को ही चीन की पांच दिवसीय यात्रा से राजधानी माले वापस लौटे. स्वदेश पहुंचते ही उन्हें मेयर चुनाव में हाल का झटका लगा. मालदीव पहुंचने के बाद मुइज्जू ने एक बार फिर से भारत का नाम लिए बिना कहा कि हमारा देश उनसे छोटा हो सकता है, लेकिन इससे किसी को हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: रविवार को इन 2 राशियों के नई प्रोपर्टी के बन रहे हैं प्रबल योग, जानें आज का राशिफल

बता दें कि मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का ये बयान दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव के बीच सामने आया. दोनों देशों के बीच तब विवाद शुरू हुआ जब मालदीव के तीन मंत्रियों की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियां कि गईं. उसके बाद तीन मंत्रियों को हटा दिया गया. चीन की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव को चीन के करीब लाने की बात भी की थी.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • मालदीव के राष्ट्रपति को लगा करारा झटका
  • राजधानी के मेयर चुनाव में हारी मुइज्जू की पार्टी
  • शनिवार को ही चीन के दौरे से लौटे हैं राष्ट्रपति मुइज्जू

Source : News Nation Bureau

Male elections India Maldives controversy Maldives elections world news in hindi Maldives president Mohamed Muizzu Mohamed Muizzu
Advertisment
Advertisment