मोदी की यात्रा के दौरान ओमान से ऊर्जा और रक्षा समेत 8 क्षेत्रों में हुए समझौते

भारत और ओमान के साथ उच्च-स्तरीय वार्ता के साथ दोनों पक्षों के बीच रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग के लिए 8 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मोदी की यात्रा के दौरान ओमान से ऊर्जा और रक्षा समेत 8 क्षेत्रों में हुए समझौते

ओमान के सुल्तान कबूस के साथ पीएम मोदी (फोटो: @MEAIndia)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम एशिया की तीन देशो के दौरे के आखिरी पड़ाव में रविवार को ओमान की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। इस दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में 8 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए। 

पीएम मोदी ने ओमान के मस्कट में सुल्तान कबूस और अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। मस्कट में प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया और भारत के विकास और न्यू इंडिया के विजन को लोगों से साझा किया।

भारत और ओमान के साथ उच्च-स्तरीय वार्ता के साथ दोनों पक्षों के बीच रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग के लिए 8 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'हमारे द्विपक्षीय संबंधों में नई रूपरेखा तैयार करने के लिए पीएम मोदी ने ओमान के सुल्तान कबूस बिन के साथ व्यापार और निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, भोजन सुरक्षा और क्षेत्रीय मुद्दों में सहयोग को मजबूत करने के लिए उच्च स्तरीय बातचीत की।'

सुल्तान कबूस ने ओमान के विकास के लिए भारतीय नागरिकों के ईमानदारी और कठिन परिश्रम के योगदान की तारीफ की। पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान 8 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

1. राजनीतिक और व्यवसायिक मामलों में कानूनी और न्यायिक सहयोग पर समझौता।
2. दोनों देशों के बीच राजनयिक, विशेष, सेवा और अधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए परस्पर वीजा छूट पर समझौता।
3. स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन।
4. बाहरी क्षेत्रों के शांतिपूर्व उपयोग में सहयोग के लिए समझौता।
5. विदेश सेवा संस्थान, विदेश मंत्रालय, भारत और ओमान के राजनयिक संस्थान के बीच सहयोग के लिए समझौता।
6. नेशनल डिफेंस कॉलेज, ओमान सल्तनत और डिफेंस स्टडीज और एनालाइज के बीच अकादमिक और छात्रों के अनुरूप सहयोग के लिए समझौता।
7. भारत और ओमान के बीच पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौते।
8. सैन्य सहयोग के लिए समझौते के लिेए अनुबंध।

अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी काउंसिल ऑफ मिनिस्टर के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद फहद बिन महमूद अल सईद और अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मामलों के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद असद बिन तारिक अल सईद से भी मुलाकात करेंगे।

बता दें कि खाड़ी देश में 90 लाख से अधिक भारतीय काम करते और रहते हैं। ओमान में रह रहे प्रवासियों में सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की ही है।

और पढ़ें: भारत-ओमान का रिश्ता सैकड़ों वर्ष पुराना, संबंधों में आई गति: पीएम

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi INDIA Oman Sultan Qaboos india oman india oman sign 8 agreements
Advertisment
Advertisment
Advertisment