'भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी'

गुतारस द्वारा अगस्त 2019 में दिए गए एक वक्तव्य का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर के हालात के संदर्भ में अधिकतम संयम बरतने की अपील की थी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Antonio Guterres

दोनों देशों से मतभेद बातचीत से सुलझाने की पैरवी की यूएन चीफ ने.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि यह बहुत ही आवश्यक है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ आएं तथा अपनी समस्याओं पर गंभीरता से बात करें. गुतारेस ने कहा कि दोनों देशों के बीच किसी प्रकार का सैन्य टकराव उनके लिए तथा पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी होगा. संरा प्रमुख ने कहा, मैंने जो वक्तव्य में कहा, दुर्भाग्य से वही बात मैं आज कह सकता हूं. मेरा मानना है कि तनाव कम होना, नियंत्रण रेखा पर तनाव कम होना बहुत ही आवश्यक है.

गुतारेस कश्मीर में बने हालात को लेकर भारत तथा पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के संबंध में पाकिस्तान के पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. पत्रकार ने गुतारस द्वारा अगस्त 2019 में दिए गए एक वक्तव्य का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर के हालात के संदर्भ में अधिकतम संयम बरतने की अपील की थी. गुतारेस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मेरा खयाल है कि यह बहुत ही आवश्यक है कि दोनों देश एक साथ आएं और अपनी समस्याओं पर गहराई से बात करें. मेरा खयाल है कि जिनका भी आपने जिक्र किया है उन सभी क्षेत्रों में मानवाधिकारों का पूरा सम्मान हो.'

उन्होंने कहा, 'अब चीजें सही दिशा में बढ़ रही हैं. हमारे कार्यालय हमेशा उपलब्ध हैं और हम कहना चाहते हैं कि ऐसी समस्याएं जिनका कोई सैन्य समाधान नहीं है उनके शांतिपूर्ण समाधान इनके माध्यम से निकाले जाएं. भारत और पाकिस्तान के संदर्भ में यह साफ है कि दोनों के बीच कोई भी सैन्य टकराव दोनों देशों तथा पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी होगा.'

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan World United Nations भारत-पाकिस्तान Armed Conflicts संयुक्त राष्ट्र एंटोनियो गुटेरेस Antonio Guetrres सशस्त्र संघर्ष Disastorous विनाशकारी समग्र दुनिया
Advertisment
Advertisment
Advertisment