भारत-पाक के बीच सिंधु जल विवाद पर अमेरिका में बातचीत

डॉन समाचार पत्र के मुताबिक, जल व बिजली सचिव यूसुफ नसीम खोखर ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भारत-पाक के बीच सिंधु जल विवाद पर अमेरिका में बातचीत

सिंधु जल विवाद पर पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत

Advertisment

पाकिस्तान और भारत को बीच सिंधु जल विवाद पर अमेरिका में दो दिवसीय बातचीत हुई। इस बातचीत के बाद उम्मीद है की जा रही है कि दोनों देशों के बीच इस मुद्दे को लेकर आगे तनाव कम होगा।

डॉन समाचार पत्र के मुताबिक, जल व बिजली सचिव यूसुफ नसीम खोखर ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की। इसमें तकनीकी जानकार भी शामिल थे। दो दिवसीय वार्ता मंगलवार को विश्व बैंक के मुख्यालय में संपन्न हुई।

जल संसाधन मंत्रालय के सचिव अमरजीत सिंह ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की। भारतीय दल में विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

यह बैठक किशनगंगा व रातले जल विद्युत परियोजना के विवाद को सुलझाने के लिए विश्व बैंक के प्रयास का हिस्सा थी। इस परियोजना का निर्माण भारत जम्मू एवं कश्मीर में कर रहा है।

अब समुद्र में युद्द करने की तैयारी में है उत्तर कोरिया, पिछले महीने दो बैलिस्टिक मिसाइल किया था लॉन्च

पाकिस्तान ने दोनों परियोजनाओं का विरोध करते हुए कहा कि योजनाएं 1960 के सिंधु जल संधि का उल्लंघन है। दोनों देशों ने इस परियोजना पर अंतिम बातचीत मार्च में पाकिस्तान में की थी।

परियोजना से सिंधु नदी की तीन सहायक नदियों के पानी का इस्तेमाल 912,000 एकड़ भूमि की सिंचाई के लिए हो सकेगा तथा 18,600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।

पाकिस्तान का कहना है कि परियोजना से समझौते में उसकी हिस्सेदारी पर असर पड़ेगा।

पाकिस्तान : इमरान मुझे अश्लील मैसेज भेजते हैं- आयशा गुलालई

Source : IANS

INDIA pakistan World Bank Indus Waters Treaty
Advertisment
Advertisment
Advertisment