'भारत 16 से 20 अप्रैल के बीच पाकिस्तान पर फिर से हमला करने की तैयारी में'

पाक अधिकृत कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कदम भारत फिर उठा सकता है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
'भारत 16 से 20 अप्रैल के बीच पाकिस्तान पर फिर से हमला करने की तैयारी में'

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

Advertisment

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक नया आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक और हमला कर सकता है. भारत की ओर से यह हमला अप्रैल में हो सकता है.

पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से रविवार को पाक विदेश मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान को पुष्ट खुफिया सूचनाएं मिली हैं कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक नई साजिश रच रहा है. इसके तहत 16 से 20 अप्रैल के बीच पाकिस्तान पर आक्रमण हो सकता है.'

पाकिस्तान के एक स्थानीय मीडिया घराने ने विदेश मंत्री के हवाले से कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कदम भारत फिर उठा सकता है.

गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे. भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान से आतंकी संगठनों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने को कहा था. इसमें नाकाम रहने पर भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख आतंकी अड्डे को नेस्तनाबूद कर दिया था.

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan attack Pak Occupied Kashmir terror camps Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi Hatching
Advertisment
Advertisment
Advertisment