UNSC में पाकिस्तान पर भारत का तीखा हमला, आतंकियों की पनाहगाह बताया

सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने कहा है कि आतंक को पनाह देने वालों की जिम्मेदारी तय किए जाने की जरूरत है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
TS Tirumurti

अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की अफगानिस्तान में दखल देने की मांग.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

जैसी अपेक्षा थी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की कमान संभालते ही भारत ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) और अफगान सुरक्षा बलों के बीच बढ़ती हिंसा पर बगैर नाम लिए पाकिस्तान (Pakistan) को आतंकियों की पनाहगाह करार दिया. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि और अगस्त माह के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने कहा है कि आतंक को पनाह देने वालों की जिम्मेदारी तय किए जाने की जरूरत है. तिरुमूर्ति ने परोक्ष रूप से पाकिस्तान का जिक्र करते हुए अफगानिस्तान में शांति बहाल करने के लिए क्षेत्र में आतंकवादियों की पनाहगाहों को फौरन नष्ट किए जाने और आतंकवादियों की आपूर्ति श्रृंखला बाधित करने पर जोर दिया. 

अफगानिस्तान में आतंकवाद, अलगाववाद औऱ चरमपंथ के खतरे से चेताया
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि अफगानिस्तान के पड़ोसी देश और क्षेत्र को आतंकवाद, अलगाववाद और चरमपंथ से खतरा नहीं हो. आतंकवाद के सभी स्वरूपों को कतई बर्दाश्त नहीं करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, यह सुनिश्चित करना भी समान रूप से जरूरी है कि अफगानिस्तान के भू-भाग का इस्तेमाल आतंकवादी समूह किसी अन्य देश पर हमले के लिए नहीं कर पाएं. आतंकवादी संगठनों को सामग्री से एवं वित्तीय मदद करने वालों को अवश्य ही जवाबदेह ठहराने की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः 10 राज्यों में R Value ने बढ़ाई चिंता, कोरोना का डेल्टा वैरिएंट घातक

अंतरराष्ट्रीय समुदाय दे दखल
तिरुमूर्ति ने 15 सदस्यीय यूएनएससी से कहा कि वक्त आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासतौर पर यह परिषद स्थिति का जायजा ले और स्थायी एवं व्यापक संघर्ष विराम में मदद करने वाली कार्रवाई पर फैसला करे तथा हिंसा पर फौरन रोक लगाये जाना सुनिश्चित करे. इसमें किसी तरह की कमी होने पर क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा पैदा होगा. साथ ही, भारत ने जोर देते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) हिंसा पर फौरन रोक लगाने के लिए कार्रवाई करने के बारे में फैसला करे. तिरुमूर्ति ने कहा, अफगानिस्तान का पड़ोसी होने के नाते वहां की मौजूदा स्थिति हमारे लिए बड़ी चिंता का विषय है. हिंसा कम होने का संकेत नहीं दिख रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • अब आतंकवाद के सभी स्वरूपों को कतई बर्दाश्त नहीं करने की जरूरत
  • अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति भारत के लिए बड़ी चिंता का विषय
  • अफगानिस्तान में हिंसा क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा
INDIA pakistan पाकिस्तान afghanistan taliban Terrorism UNSC अफगानिस्तान तालिबान आतंकवाद यूएनएससी टीएस तिरुमूर्ति TS Tirumurtiti
Advertisment
Advertisment
Advertisment