पिछले दिनों भारतीय सेना के एक ड्रोन का चीन की सीमा में कथित तौर पर घुसने और सिक्किम में डोकलाम के पास क्रैश हो जाने के बाद चीन लगातार भारत को चेतावनी दे रहा है।
इस बार चीनी मीडिया ने कहा कि डोकलाम विवाद के बाद भारत ने एक बार फिर उकसावे वाला कदम उठाया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि भारत को इसके लिए परिणाम भुगतना पड़ सकता है।
ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में इसे भारत का 'घुसपैठ करार' दिया है। साथ ही लिखा गया, 'भारत चीन से माफी मांगे और भविष्य में इस तरह की घटना न होने का वादा करे।'
शनिवार को चीनी सेना ने भी भारत के चीनी हवाई क्षेत्र में ड्रोन के 'घुसपैठ' को लेकर सवाल उठाकर इस कदम का विरोध किया।
चीन के पश्चिमी कमांड के अधिकारी झांग शुइली ने कहा, 'हाल ही में भारतीय यूएवी (ड्रोन) चीनी हवाई क्षेत्र में घुस गया और क्रैश हुआ था, चीनी बॉर्डर सैनिकों ने क्रैश हुए ड्रोन की पहचान कर ली है।'
और पढ़ें: आतंकी हमले के डर से सहमा चीन, पाकिस्तान में रह रहे नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी
उन्होंने कहा, 'हम अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे और चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा की पूरी तरह रक्षा करेंगे।'
चीनी मीडिया के बयान के बाद भारतीय रक्षा मंत्रालय की प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दो दिन पहले रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, 'एक भारतीय यूएवी जो भारत की सीमा के अंदर ट्रेनिंग पर था, तकनीकी खराबी के कारण उसका ग्राउंड कंट्रोल से संपर्क टूट गया और वो सिक्किम सेक्टर में एलएसी पार कर गया था।'
इसी साल सिक्किम सेक्टर स्थित डोकलाम में चीन के अवैध सड़क निर्माण को लेकर 73 दिनों तक भारत और चीन की सेनाएं आमने सामने थीं। इससे दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया था और यह 28 अगस्त को खत्म हुआ था।
और पढ़ें: भारत के लिए झटका, श्रीलंका ने चीन को सौंपा हंबनटोटा पोर्ट
HIGHLIGHTS
- चीनी मीडिया ने कहा कि डोकलाम विवाद के बाद भारत ने एक बार फिर उकसावे वाला कदम उठाया है
- सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि भारत को इसके लिए परिणाम भुगतना पड़ सकता है
- चीनी मीडिया के बयान के बाद भारतीय रक्षा मंत्रालय की प्रतिक्रिया नहीं आई है
Source : News Nation Bureau