संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रचिता भंडारी ने कश्मीर मामले में पाकिस्तान की जमकर फटकार लगाई है. जिनेवा में UNHRC में रचिता ने पाकिस्तान को आइना दिखाते हुए कहा कि क्या पाकिस्तान इस बात से इनकार कर सकता है कि वहां संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित 130 आतंकवादी और 25 आतंकवादी इकाइयां सक्रिय हैं और इन अभियोजित व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर चुनाव भी लड़ा है.
इतना ही नहीं रचिता भंडारी ने पाक के नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि क्या पाकिस्तान इस बात से इनकार कर सकता है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अवैध कब्जे वाले क्षेत्र से वापस लौटने के प्रस्ताव को बीते 7 दशकों से ठुकरा रहा है.
Source : News Nation Bureau