भारत को नसीहत दे रहे पाकिस्तान को काली करतूतों पर कड़ी फटकार

भारत ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को सरकार प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करने के लिए विश्वसनीय कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Shireen Mazari

शिरीन माजरी को भारत ने सुनाई दो टूक.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पाकिस्तान को एक बार फिर भारत ने आईना दिखाया है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति पर पाकिस्तान की आलोचना को खारिज कर भारत ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगा उसकी काली करतूतों का चिट्ठा खोल दिया. भारत ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को सरकार प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करने के लिए विश्वसनीय कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए. पाकिस्तानी मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी (Shireen Mazari) की ओर से जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र संघ के अपने संबोधन में आलोचना करने पर नई दिल्ली ने पाकिस्तान को 'दुनिया के सबसे खराब मानवाधिकारों में से एक' देश के रूप में बताया, जहां अल्पसंख्यकों के साथ लगातार भेदभाव और उत्पीड़न जारी है. 

भारत के खिलाफ निराधार आरोप
संयुक्त राष्ट्र में पर्मानेंट मिशन में सेकेंड सेकरेट्री सीमा पुजानी ने राइट टू रिप्लाई का विकल्प चुनते हुए पाकिस्तानी मंत्री के भाषण का जवाब दिया. उन्होंने कहा  कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ निराधार और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म्स का लगातार दुरुपयोग करता रहा है और यह कोई नई बात नहीं है. पुजानी ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय रूप से घोषित की गईं आतंकवादी संस्थाओं और आतंकियों के लिए संरक्षक की भूमिका निभाता रहा है. 

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना फैलाने पर कोर्ट ने तबलीगी जमातियों को सुनाई ये सजा

पाकिस्तान को दी नसीहत
भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त करने के लिए विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय कदम उठाने का आह्वान करने और आतंकवादियों से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त करने को कहा. पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों पर बरसते हुए पुजानी ने कहा, 'पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद न सिर्फ भारत के लिए ही खतरा है, बल्कि क्षेत्र के अन्य देशों के लिए भी खतरा बना हुआ है. पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा अल-कायदा के आतंकवादी और अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल के हत्यारे उमर सईद शेख को हाल ही में बरी कर दिया जाना इस तरह की संस्थाओं के साथ पाकिस्तानी प्रतिष्ठान की सांठगांठ का स्पष्ट उदाहरण है.' 

आतंकवाद पर नापाक चालों का पर्दाफाश
मजारी से पहले संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि आतंकवाद मानव जाति के लिए सबसे गंभीर खतरे में से एक है और वैश्विक मानवाधिकार एजेंडे के लिए एक बड़ी चुनौती है. जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को भंग करने के 2019 के फैसले का जिक्र करते हुए पुजानी ने कहा कि हम दोहराते हैं कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश भारत का एक अभिन्न हिस्सा हैं. इन केंद्र शासित प्रदेशों में सुशासन और विकास सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम हमारे आंतरिक मामले हैं. भारतीय प्रतिक्रिया में कहा गया कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खराब मानवाधिकारों वालों में से एक देश है. भारत पर उंगली उठाने से पहले उसे अपना घर ठीक करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः  बेकार पड़ी 100 संपत्तियां बेचेगी मोदी सरकार, अगस्त तक हो सकता है सौदा  

अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा
पुजानी ने आगे कहा, 'ईसाईयों, सिखों और हिंदुओं सहित पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों द्वारा सामना की जाने वाली हिंसा, संस्थागत भेदभाव और उत्पीड़न को बेरोकटोक जारी रखा गया है.' मंदिरों पर हुए हमलों को लेकर पाकिस्तान को घेरते हुए पुजानी ने आगे कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों की पूजा के स्थानों पर लगातार हमले हुए हैं, जो धर्म और विश्वास की स्वतंत्रता के उनके अधिकार का घोर उल्लंघन है.

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान सरकार प्रायोजित आतंकवाद पर करे कार्रवाई
  • अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा पर लगाए लगाम
  • भारत पर इमरान सरकार लगा रही निराधार आरोप

Source : News Nation Bureau

imran-khan इमरान खान Terrorism United Nations hindu UNHRC Shireen Mazari एनएचआरसी अल्पसंख्यक आतंकवाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद हिंदू Minorities शिरीन मजारी
Advertisment
Advertisment
Advertisment