Advertisment

दुनिया को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए भारत और अमेरिका के हित साझा: मोदी

अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत तथा अमेरिका आतंकवाद के 'अभिशाप' को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं और 'हमारे रणनीतिक संबंधों का तर्क निर्विवाद है।'

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
दुनिया को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए भारत और अमेरिका के हित साझा: मोदी

अमेरिकी दौरै पर प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)

अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत तथा अमेरिका आतंकवाद के 'अभिशाप' को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं और 'हमारे रणनीतिक संबंधों का तर्क निर्विवाद है।'

Advertisment

समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक से पहले अपनी टिप्पणी में मोदी ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध अगले कुछ दशकों में 'महत्वाकांक्षी क्षितिज, सम्मिलित कार्रवाई तथा साझा विकास की पहले से भी अधिक उल्लेखनीय वृत्तांत होगा।'

मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी के लिए रक्षा क्षेत्र फायदेमंद होगा। अपने समाज की सुरक्षा और दुनिया से आतंकवाद को हटाने के लिए भारत औऱ अमेरिका प्रतिबद्ध हैं। आने वाले वर्षों में भारतीय कंपनियां अमेरिका से 40 अरब डॉलर से अधिक की एनर्जी खरीदेंगी और 200 से अधिक अमेरिकी एयरक्राफ्ट भारत के निजी क्षेत्र के एविएशन के बेड़े में शामिल होंगी।

आज मिलेंगे मोदी-ट्रंप, आतंकवाद और रक्षा साझेदारी पर होगी चर्चा

Advertisment

उन्होंने कहा, 'पिछला दो दशक हमारे बीच परस्पर सुरक्षा तथा विकास को लेकर दोनों देशों के बीच संबंधों की फलदायी यात्रा रही है। मैं उम्मीद करता हूं कि अगला कुछ दशक महत्वाकांक्षी क्षितिज, सम्मिलित कार्रवाई तथा साझा विकास की पहले से भी अधिक उल्लेखनीय वृत्तांत होगा।'

मोदी ने स्मरण किया कि उन्होंने साल 2016 में किस तरह अमेरिकी कांग्रेस (संसद) से कहा था कि द्विपक्षीय संबंधों ने 'इतिहास के संकोच' को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक साल बाद मैं फिर अमेरिका लौटा हूं और दोनों देशों के पहले से अधिक घनिष्ठता के साथ काम करने के प्रति आश्वस्त हूं।

उन्होंने कहा, 'यह विश्वास हमारे साझा मूल्यों तथा हमारी प्रणालियों की स्थिरता की मजबूती से प्रस्फुटित होता है। हमारे लोगों तथा संस्थानों ने नवीकरण तथा पुनरुत्थान के एक औजार के रूप में तेज लोकतांत्रिक बदलाव को देखा है।'

Advertisment

मोदी-ट्रंप की मुलाकात में सिविल न्यूक्लियर डील पर बस बात, नहीं होगा कोई करार

प्रधानमंत्री ने कहा, 'एक-दूसरे के राजनीतिक मूल्यों में विश्वास तथा एक-दूसरे की खुशहाली में अकाट्य विश्वास ने हमारे बीच के संबंधों के विकास को सक्षम बनाया है।'

रक्षा को अपनी साझेदारी का एक दूसरा परस्पर लाभकारी क्षेत्र करार देते हुए मोदी ने कहा कि अपने समाज तथा दुनिया को आतंकवादी ताकतों, कट्टरपंथी विचाराधाराओं तथा गैर पारंपरिक सुरक्षा खतरों से सुरक्षित करने के क्षेत्र में भारत तथा अमेरिका दोनों देशों के हित समान हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'आतंकवाद से निपटने में भारत के पास चार दशक का अनुभव है और हम इस अभिशाप को हराने के लिए अमेरिकी सरकार की प्रतिबद्धता को साझा करते हैं।'

मोदी ने कहा कि दोनों देश मौजूदा तथा आने वाली उन रणनीतियों व सुरक्षा चुनौतियों से निपटने को लेकर साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो उन्हें अफगानिस्तान, पश्चिम एशिया, भारतीय-प्रशांत के बड़े समुद्री क्षेत्र में प्रभावित करते हैं। साथ ही नए व साइबर क्षेत्र में अप्रत्याशित खतरों से निपटने के प्रति भी दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं।

मोदी ने इस बात को रेखांकित किया कि भारत तथा अमेरिका के साथ मिलकर काम करने से दुनिया को इसका लाभ मिलेगा।

Advertisment

GST का मुरीद हुआ अमेरिकी कॉरपोरेट जगत, कहा-महज टैक्स रिफॉर्म नहीं बल्कि बिजनेस का नया तरीका

HIGHLIGHTS

  • मोदी ने कहा कि दुनिया को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए भारत-अमेरिका के हित साझा
  • पीएम ने कहा कि आतंकवाद से निपटने में भारत के पास चार दशक का अनुभव है

Source : News Nation Bureau

India-US Terrorism-PM in WSJ
Advertisment
Advertisment