अमेरिकी सांसद बोले, 'भारतीय सेनाओं पर हो रही कार्रवाई को रोकने के लिए ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर बनाए दबाव'

उन्होंने ट्रंप प्रशासन से पाकिस्तान पर ज्यादा दबाव बनाने की मांग की।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अमेरिकी सांसद बोले, 'भारतीय सेनाओं पर हो रही कार्रवाई को रोकने के लिए ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर बनाए दबाव'

भारत पाक सीमा पर बढ़ रहा है तनाव

Advertisment

भारत पाक सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने ट्रंप से पाकिस्तान पर दवाब बनाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर भारत पाक सीमा पर तनाव फैलाने वाले लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाने के लिए और प्रयास करने की जरूरत है।

हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस के अध्यक्ष जो क्राउले ने कहा, 'पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों के कारण पिछले कुछ महिनों से भारत पाक सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।'

उन्होंने ट्रंप प्रशासन से पाकिस्तान पर ज्यादा दबाव बनाने की मांग की।

ये भी पढ़ें- कुलभूषण जाधव की फांसी पर इंटरनेशनल कोर्ट ने लगाई रोक, भारत को मिली बड़ी जीत

सांसद ने कहा है कि पाकिस्तान को उसके क्षेत्र के भीतर सक्रिय कट्टरपंथी ताकतों पर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं पाकिस्तान को आगाह करत हुए सांसद ने कहा है कि अगर भारत के सैनिकों और उसके नागरिकों पर हमले होते रहे तो वह चुप नहीं बैठेगा।

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र के अंदर सक्रिय हिंसक और कट्टरपंथी संगठनों के सफाए के लिए और प्रयास करे। क्योंकि अगर भारत के नागरिकों और सैनिकों पर हमले होते रहे तो वह चुप नहीं बैठेगा।'

ये भी पढ़ें- ईरान की पाकिस्तान को धमकी, कहा- आतंकियों से नही निपटे तो घुसकर कार्रवाई करेंगे

सांसद ने कहा कि इन मुद्दों को दोनों देशों को द्विपक्षीय तरीके से हल करना चाहिए।

क्राउले ने कहा, 'लेकिन मेरा मानना है कि एक भूमिका है जो अमेरिका निभा सकता है और वह यह कि भारत और पाकिस्तान का मित्र होने के नाते अमेरिका क्षेत्र में शांति और समन्वय का मार्ग तलाशने के लिए मित्र देशों पर दबाव बना सकता है।'

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

India-Pakistan US lawmaker Pakistan Terrorism Ind pak
Advertisment
Advertisment
Advertisment