Advertisment

अफगानिस्तान: काबुल में बंदूकधारी ने अपहरण कर 1 भारतीय समेत 3 लोगों को उतारा मौत के घाट

बीबीसी ने अफगानिस्तान सरकार के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि पुलिस इसे एक आतंकवादी घटना मान रही है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अफगानिस्तान: काबुल में बंदूकधारी ने अपहरण कर 1 भारतीय समेत 3 लोगों को उतारा मौत के घाट

काबुल में बंदूकधारी ने एक भारतीय की हत्या की (सांकेतिक चित्र)

Advertisment

अफगानिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य कंपनी 'सोडेक्सो' के लिए काम करने वाले तीन कर्मचारियों का एक बंदूकधारी ने अपहरण कर उनकी हत्या कर दी। मारे गए लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इन तीन अपहृत लोगों में एक भारतीय, एक मलेशियाई और एक मेसेडोनिया का नागरिक शामिल था, जिनकी हत्या कर दी गई।

काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें तीनों लोगों के शव मिल गए हैं। भारतीय नागरिक की उम्र 39, मलेशियाई नागरिक की 64 और मेसेडोनिया के नागरिक की उम्र 37 साल बताई जा रही है।'

समाचार पत्र 'अफगानिस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं का कहना है कि तीनों लोग 'सोडेक्सो' के लिए रसोइये के रूप में काम करते थे। वे हवाईअड्डे की ओर जा रहे थे, जब तीनों का कार से अपहरण कर लिया गया। उनके शवों को बाद में काबुल प्रांत के मुसाही जिले में पाया गया।

बीबीसी ने अफगानिस्तान सरकार के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि पुलिस इसे एक आतंकवादी घटना मान रही है।

मंत्रालय के उप-प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने कहा, 'उनकी गोली मारकर हत्या की गई और उनके शव कार के अंदर पाए गए।'

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

और पढ़ें: भारत को प्रतिबंध कानून से छूट देने के लिए अमेरिकी संसद ने निकाला रास्ता, रूस से हथियार खरीदना होगा आसान

Source : IANS

indian Kabul Indian Death
Advertisment
Advertisment
Advertisment