भारतीय मूल के सीईओ जगदीप सिंह को मिला एलन मस्क जितना पैकेज, शेयरधारकों ने दी मंजूरी

प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म Glass Lewis के अनुसार अगर कंपनी अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सफल रहती है तो जगदीप सिंह को 2.3 अरब डॉलर के स्टॉक ऑप्शंस मिल सकते हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
indian ceo

भारतीय मूल के सीईओ जगदीप सिंह को मिला एलन मस्क जितना पैकेज( Photo Credit : twitter)

Advertisment

भारतीय मूल के सीईओ (CEOs) जगदीप सिंह आज दुनिया की बड़ी कंपनियों को चला रहे हैं. इसके एवज में ये कंपनियां उन्हें मोटा पैकेज दे रही हैं. सॉलिड स्टेट बैटरी बनाने वाली अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी QuantumScape Corp.के भारतीय मूल के सीईओ जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) को एलन मस्क (Elon Musk) की तरह भारी-भरकम पैकेज देने की घोषणा की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी बीते साल पब्लिक हुई थी और उसके शेयरहोल्डर्स ने जगदीप सिंह के लिए बड़ा पैकेज मंजूर किया है. प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म Glass Lewis के अनुसार अगर कंपनी अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सफल रहती है तो जगदीप सिंह को 2.3 अरब डॉलर के स्टॉक ऑप्शंस मिल सकते हैं. बुधवार को वेबकास्ट पर कंपनी के शेयरधारकों की सालाना बैठक में इस पैकेज को मंजूरी मिली है. 

किसने किया विरोध

इस पैकेज का Glass Lewis ने विरोध किया है. उसका कहना है कि जगदीप सिंह को ऑफर किए गए पैकेज की अघोषित राशि डॉलर में बहुत अधिक है. फर्म ने शेयरहोल्डर्स से इस पैकेज को खारिज करने की अपील की है. एक और एडवाइजरी फर्म इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर सर्विसेज ने भी इसका विरोध करा है, मगर कंपनी ने इसे  सही ठहराते हुए अपने फैसले का बचाव किया है.

गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) की सफलता के बाद से स्टार्टअप कंपनियों में मोटा पे पैकेज देने का चलन बढ़ गया है. QuantumScape ने जगदीप सिंह को भारी-भरकम पैकेज देने के फैसले का पक्ष लिया है. उसने शेयरहोल्डर्स को एक चिट्ठी लिखी है. कंपनी का कहना है कि हम चुनौतियां पेश करने, अंसभव लक्ष्य रखने और फिर उन्हें हासिल करने के लिए प्रयास करने में विश्वास रखते हैं.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका की स्टार्टअप कंपनी के सीईओ हैं जगदीप सिंह
  • कंपनी के शेयरधारकों की सालाना बैठक में पैकेज को मंजूरी मिली है

Source : News Nation Bureau

indian ceo Jagdeep singh Jagdeep singh indian ceo
Advertisment
Advertisment
Advertisment