Advertisment

भारतीय अदालतों ने 2017 में 109 लोगों को मृत्युदंड सुनाया : एमनेस्टी

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि भारत की अदालतों ने पिछले वर्ष 109 लोगों को मौत की सजा सुनाई, मगर एक भी व्यक्ति को फांसी नहीं दी गई।

Advertisment
author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
भारतीय अदालतों ने 2017 में 109 लोगों को मृत्युदंड सुनाया : एमनेस्टी
Advertisment

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि भारत की अदालतों ने पिछले वर्ष 109 लोगों को मौत की सजा सुनाई, मगर एक भी व्यक्ति को फांसी नहीं दी गई। 

Advertisment

मानवाधिकार संस्था ने गुरुवार को जारी अपनी एक रपट 'मृत्युदंड व सजा की तामील-2017' में कहा है कि 2016 में 136 लोगों को प्राणदंड की सजा सुनाई गई थी, जिसके मुकाबले 2017 में मौत की सजा पाने वालों की तादाद 27 कम है। 

लंदन मुख्यालय वाली इस संस्था ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑन डेथ पेनल्टी के हवाले से बताया कि पिछले साल 51 हत्यारोपियों को मौत की सजा सुनाई गई है। यह संख्या 2016 के मुकाबले 87 कम है। 

यौन अपराध से संबंधित हत्या के आरोपों में 43 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है, जबकि दो लोगों को नशीली दवाओं से संबंधित मामलों में मृत्यदंड का आदेश दिया गया है। 

Advertisment

रपट में कहा गया है कि संस्था प्राणदंड के मामलों पर रोजाना नजर रखती है और इस संबंध में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के आंकड़े, उसके आंकड़े कम है। 

भारत में मौत की सजा का सामना कर रहे लोगों की कुल तादाद 371 है। 

पिछली बार 2015 में भारत में याकूब मेमन को 1993 के मुंबई आतंकी हमले के लिए फांसी की सजा दी गई थी। वर्ष 1993 में मुंबई में बम विस्फोटों में 257 लोग मारे गए थे। 

Advertisment

एमनेस्टी इंटरनेशनल में कानून व नीति मामलों के वरिष्ठ निदेशक तवांडा मुतासाह ने संवाददाताओं को बताया कि 2018 के दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा मौत की सजा चीन में दी गई, जिसकी तादाद हजारों में है। 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का ऐलान, SC/ST के हितों पर नए कानून से नहीं पड़ने दूंगा असर

उन्होंने बताया कि चीन में प्राणदंड पाने वालों की सही आंकड़ों का पता नहीं चल पाया, क्योंकि वहां इसे गुप्त रखा जाता है। 

Advertisment

इस मामले में दूसरा स्थान ईरान का है, जहां 507 लोगों को मौत की सजा दी गई। तीसरे स्थान पर सऊदी अरब है, जहां 146 लोगों को मौत की सजा दी गई। इराक में 125 से अधिक लोगों को मौत की सजा मिली। वहीं पाकिस्तान में मृत्यदंड की सजा पाने वालों की संख्या 60 है। 

अमेरिका में 23 लोगों को मौत की सजा दी गई। वहीं यूरोप में सिर्फ बेलारूस में दो लोगों को 2017 में प्राणदंड दिया गया। 

मुतसाह ने बताया कि पिछले साल फांसी की सजा पाने वालों में चार फीसदी की कमी आई है, जबकि प्राणदंड की सजा सुनाए जाने के मामलों में 14 फीसदी कमी दर्ज की गई है। 

Advertisment

इसे भी पढ़ें: कठुआ-उन्नाव रेप मामले पर बोले पीएम मोदी- बेटियों को मिलेगा इंसाफ

Source : IANS

Amnesty International
Advertisment
Advertisment