पिछले शुक्रवार को बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत होने के बाद खाड़ी देशों में बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने इराक जाने वाले यात्रियों के लिए बुधवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. केंद्र सरकार ने भारतीयों से इराक की गैर जरूरी यात्रा से बचने के लिए कहा है. केंद्र ने इसके अलावा इराक में रह रहे एनआरआई समुदाय को भी सतर्क रहने और वहां यात्रा से बचने के लिए कहा है.
मिडिल ईस्ट-खाड़ी देश में कितने भारतीय?
- देश भारतीय
- इराक 15-17 हज़ार
- ईरान 4 हजार
- सऊदी अरब 26 लाख
- संयुक्त अरब अमीरात 33 लाख
- ओमान 8 लाख
- यमन 3 लाख
- कुवैत 8 लाख
- कतर 6.5 लाख
- बहरीन 3.5 लाख
Source : News Nation Bureau