ईस्टर संडे को हुए बम धमाकों में अब तक 290 लोगों के मारे जाने की खबर है और लगभग 500 लोग इस हमले घायल भी हुए हैं. वहीं सोमवार को भारतीय उच्चायोग 2 और भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की है. जिसके बाद अब इस हमले में मारे जाने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. वहीं भारतीय उच्चायोग के इस बयान के बाद कर्नाटक के सीएम एचडीकुमार स्वामी ने हैरानी जताते हुए कहा कि, 2 नए भारतीयों के मरने की खबर से मैं स्तब्ध हूं. श्रीलंकाई दौरे पर जनता दल सेक्युलर के 7 कार्यकर्ता भी गए हुए थे जो कि अब तक लापता हैं. मुझे ये आशंका थी कि मारे गए 2 भारतीय उन्हीं 7 कार्यकर्ताओं में से एक हो सकते हैं, लेकिन अब तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है. उनकी खोज करने के लिए मैं लगातार भारतीय उच्चायोग के संपर्क में हूं.
आपको बता दें कि श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में लगातार 8 विस्फोट हुए थे. अधिकारियों के मुताबिक इन विस्फोटों में लगभग 290 लोगों की मौत हो गई और 500 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए. यह हमला श्रीलंका के इतिहास में सबसे भयानक हमलों में से एक है. पुलिस ने बताया कि ये धमाके सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान पश्चिमी तटीय शहर नेगेंबो के सेंट सेबेस्टियन चर्च, कोलंबो के सेंट एंथनी और बट्टिकलोवा के एक चर्च में हुए. वहीं तीन अन्य विस्फोट तीन 5 स्टार होटलों- द सिनामोन ग्रांड, द किंग्सबरी और शंगरीला में हुए. होटल में हुए विस्फोट में घायल विदेशी और स्थानीय लोगों को कोलंबो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Source : News Nation Bureau