Advertisment

पाकिस्तान के बाद अब China ने भारत में घुसने की दिखाई हिमाकत, इंडियन ओशन में दिखाई दी Chinese Warship

ये तस्वीर पी-81 मेरीटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट ने ली है. तस्वीर काफी ऊंचाई से ली गई है जब एयरक्राफ्ट हिंद महासागर में पेट्रोलिंग पर तैनात था.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान के बाद अब China ने भारत में घुसने की दिखाई हिमाकत, इंडियन ओशन में दिखाई दी Chinese Warship

Indian Navy ने हिंद महासागर में चाइना के एक वॉरशिप और एक पनडुब्बी को ट्रेस किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये पनडुब्बी परमाणु वार कर सकने में सक्षम हथियार से लैस थे. चाइनीज वॉरशिप और पनडुब्बी भारतीय जलसीमा के पास गश्त लगा रहे थे. इंडियन नेवी के सर्विलांस एयरक्राफ्ट ने इस पेट्रोलिंग के दौरान चीनी युद्धपोत की तस्वीरें ली हैं. बता दें, भारतीय जल सीमा के पास से गुजरने वाले सभी व्यावसायिक और युद्ध पोतों की निगरानी भारतीय नेवी करती है.

Advertisment

एक इंग्लिश मैगजीन के हाथ चीनी एंफीबियस लड़ाकू पोत शियान और मिसाइल फ्रिगेट की तस्वीर हाथ लगी है. ये तस्वीर पी-81 मेरीटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट ने खीची गई है. तस्वीर काफी ऊंचाई से ली गई है जब एयरक्राफ्ट हिंद महासागर में गश्त पर तैनात था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: इमरान खान के 'दोगलेपन' पर उबले मुसलमान, कहा- बंद करो 'हितैषी' बनने का पाखंड

हिंद महासागर में प्रवेश करने वाले सभी पोतों पर Indian Navy पैनी निगाह रखती है क्योंकि इस जल क्षेत्र में India का दबदबा है. नौसेना के गश्ती विमान ने चीनी पोत के अलावा एक एटमी पनडुब्बी को भी ट्रैक की है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका-ईरान में युद्ध जैसे हालात, सऊदी अरामको पर ड्रोन हमले के बाद तैनात की मिसाइलें

Advertisment

रिपोर्ट के मुताबिक, मलाक्का जलडमरूमध्य (स्ट्रेट) के रास्ते Indian Ocean में चीनी पोतों के घुसने के तुरंत बाद नेवी ने निगरानी बढ़ा दी और संबंधित रक्षा विभागों को सूचित कर दिया गया. ये घटना इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ केवल चाईना ही कंधे से कंधा मिला रहा है. 

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • इंडियन नेवी ने हिंद महासागर में भारतीय जलसीमा के अंदर चाइनीज वॉरशिप को किया ट्रेस. 
  • चाइनीज वॉरशिप के साथ एक परमाणु पनडुब्बी भी हुई ट्रेस. 
  • ये खतरनाक इसलिए है क्योंकि जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ केवल चाईना ही दे रहा है.
india vs china Indian Ocean india-china relationship China infiltrate India Chines warship
Advertisment
Advertisment