जब पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस पर नहीं पहुंचे भारतीय अधिकारी, तो मुंह लटकाए खड़े रहे दुश्मन देश के दूत

Pakistan National Day reception पर भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिनिधि नहीं भेजा गया था. कार्यक्रम के दौरान जब दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए तो पाकिस्तान के प्रभारी मंच पर अकेले नजर आए.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Pakistan National Day

Pakistan National Day ( Photo Credit : news nation)

Advertisment

बीते गुरुवार नई दिल्ली में आयोजित, पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस समारोह (Pakistan National Day reception) में भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिनिधि नहीं भेजा गया था. कार्यक्रम के दौरान जब दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए तो पाकिस्तान के प्रभारी साद अहमद वाराइच कथित तौर पर अकेले खड़े थे. कई रिपोर्टों में इस बात का खुलासा हुआ है. बता दें कि, साल 2019 के बाद यह पहली बार है जब पुलवामा में आतंकी हमले और बालाकोट में जवाबी हमले के बाद भारतीय अधिकारी समारोह में शामिल नहीं हुए हैं. 

कार्यक्रम में बोलते हुए, पाकिस्तान के प्रभारी डी'एफ़ेयर साद अहमद वाराइच ने जोर देकर कहा कि, शांति और स्थिरता का लक्ष्य "आपसी समझ को बढ़ाना," "साझा चिंताओं को संबोधित करना," और "जम्मू और कश्मीर मुद्दे सहित लंबे समय से चले आ रहे विवादों को हल करना" पर निर्भर करता है.

भारत-पाकिस्तान के संबंध हमेशा चुनौतीपूर्ण रहे

वाराइच ने दावा किया कि पाकिस्तान ने "बहुलवाद को मजबूत करने, लोकतंत्र को मजबूत करने, स्वतंत्र मीडिया को बढ़ावा देने और एक जीवंत नागरिक समाज का पोषण करने" में महत्वपूर्ण प्रगति की है. वहीं भारत में पाकिस्तान उच्चायोग के आधिकारिक एक्स हैंडल ने वाराइच के हवाले से कहा कि, पाकिस्तान के गतिशील और उद्यमशील युवा उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य में देश के स्थायी विश्वास का भंडार हैं. 

राजनयिक समुदाय को संबोधित करते हुए वाराइच ने कहा, भारत में पाकिस्तान के संस्थापकों ने दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध की कल्पना की थी. मगर दुर्भाग्य से, हमारे द्विपक्षीय संबंधों का इतिहास अधिकांश समय चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari's death: मुख्तार की मौत पर बेटे का बड़ा दावा, कहा- पिता को जहर...

जम्मू-कश्मीर हमेशा देश का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा रहेगा

उन्होंने कहा कि, हम अतीत की छाया से बाहर निकल सकते हैं और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, संप्रभु समानता और आपसी सम्मान के आधार पर हमारे दोनों लोगों के लिए आशा का भविष्य लिख सकते हैं. शांति और स्थिरता का लक्ष्य आपसी समझ को बढ़ाकर, साझा चिंताओं को दूर करके और जम्मू-कश्मीर विवाद सहित लंबे समय से चले आ रहे विवादों को हल करके हासिल किया जा सकता है.

गौरतलब है कि, भारत ने अतीत में पाकिस्तान से स्पष्ट कह दिया है कि, जम्मू-कश्मीर हमेशा देश का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा रहेगा.

Source : News Nation Bureau

Pakistan's National Day reception Pakistan's Chargé d'Affaires Saad Ahmad Warraich Jammu and Kashmir issue
Advertisment
Advertisment
Advertisment