Advertisment

प्रीत भरारा के बाद ट्रंप ने भारतीय मूल के विवेक मूर्ति को सर्जन जनरल के पद से हटाया

ओबामा प्रशासन की ओर से नियुक्त किए गए भारतीय मूल के सर्जन जनरल विवेक मूर्ति को उनके पद से हटा दिया गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
प्रीत भरारा के बाद ट्रंप ने भारतीय मूल के विवेक मूर्ति को सर्जन जनरल के पद से हटाया

विवेक मूर्ति (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका में ओबामा प्रशासन की ओर से नियुक्त किए गए भारतीय मूल के सर्जन जनरल विवेक मूर्ति को डोनाल्ड ट्रंप ने उनके पद से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि मूर्ति से पहले ट्रंप सरकार ने अटॉर्नी जनरल पद पर नियुक्त प्रीत भरारा को उनके पद से बर्खास्त कर दिय़ा था।

माना जा रहा है कि मौजूदा सरकार अपनी पसंद के शख्स को इस पद पर बिठाना चाहती है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंट ह्यूमन सर्विसेज ने विवेक मूर्ति से अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था।

मंत्रालय ने शुक्रवार को दिये एक बयान में कहा, 'आज 'यूएस पब्लिक हेल्थ सर्विस कमीशन्ड कॉर्प्स' के नेता मूर्ति से कहा गया कि नए ट्रंप प्रशासन में सुगम सत्ता हस्तांतरण में मदद करने के बाद अब वह सर्जन जनरल के पद से इस्तीफा दे दें। मूर्ति को सर्जन जनरल के पद से मुक्त कर दिया गया है और वह कमीशन्ड कॉर्प्स के सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।' 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता कानून में बड़े बदलाव, भारतीयों के लिए बढ़ी मुश्कलें

अमेरिका के 19वें सर्जन जनरल मूर्ति इस पद पर बैठने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी थे। इसके अलावा वो यूएस पब्लिक हेल्थ सर्विस कमिशन कॉर्प के अध्यक्ष भी हैं। मूर्ति ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि इस महत्वपूर्ण पद पर काम करना सम्मान की बात थी। 

इसे भी पढ़ें: अफगान सैन्य शिविर पर तालिबान का हमला, 80 सैनिकों की मौत

 डॉक्टर मूर्ति की जगह अब रियर एडमिरल सिल्विया ट्रेंट एडम्‍स को यह पद दिया जाएगा जो अभी डिप्‍टी सर्जन जनरल हैं।

HIGHLIGHTS

  • भारतीय मूल के सर्जन जनरल विवेक मूर्ति को डोनाल्ड ट्रंप ने उनके पद से हटा दिया गया है
  • मूर्ति से पहले ट्रंप सरकार ने अटॉर्नी जनरल पद पर नियुक्त प्रीत भरारा को उनके पद से बर्खास्त कर दिय़ा था

Source : News Nation Bureau

Vivek Murthy
Advertisment
Advertisment