Advertisment

बैंकॉक में गोलीबारी में भारतीय पर्यटक की मौत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि यह शूटआउट दो टीनेज समूहों के बीच प्रतुनम के सेंटरा वाटरगेट पवेलियन शॉपिंग मॉल के पार्किं ग लॉट में रविवार रात को हुआ.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
बैंकॉक में गोलीबारी में भारतीय पर्यटक की मौत
Advertisment

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में गोलीबारी में एक भारतीय पर्यटक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि यह शूटआउट दो टीनेज समूहों के बीच प्रतुनम के सेंटरा वाटरगेट पवेलियन शॉपिंग मॉल के पार्किं ग लॉट में रविवार रात को हुआ. मेट्रोपोलिटन पुलिस के वन कमांडर मेजर जनरल सेनित समरनसमरुकिट के अनुसार, अज्ञात हमलावरों के पास एके-47 राइफल थीं.

पुलिस ने कहा कि कि दोनों समूह एक नजदीकी स्नूकर क्लब से निकलकर पार्किंग स्थल के बगल की एक गली में झगड़ा करने लगे जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. इस घटना में थाईलैंड के दो और लाओस का एक शख्स घायल हो गया.

Source : IANS

Thailand indian tourist Bangkok firing
Advertisment
Advertisment
Advertisment