Advertisment

G20 Summit: प्रधानमंत्री मोदी बोले- वैश्विक विकास के लिए भारत की ऊर्जा-सुरक्षा अहम

G20 Summit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया में हैं. अभी सुबह वो बाली के होटल अपूर्वा केम्पिंस्की पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. जी-20 सम्मेलन का वेन्यू यही होटल है, जहां पर जी-20 से जुड़े कार्यक्रमों की मेजबानी इंडोनेशियाई सरकार कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होटल अपूर्वा केम्पिंस्की में जोरदार स्वागत हुआ

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
G20

PM Narendra Modi arrives at Apurva Kempisnky hotel( Photo Credit : Twitter/ANI)

Advertisment

G20 Summit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया में हैं. अभी सुबह वो बाली के होटल अपूर्वा केम्पिंस्की पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. जी-20 सम्मेलन का वेन्यू यही होटल है, जहां पर जी-20 से जुड़े कार्यक्रमों की मेजबानी इंडोनेशियाई सरकार कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होटल अपूर्वा केम्पिंस्की (Apurva Kempisnky hotel) में जोरदार स्वागत हुआ, खुद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (President of Indonesia Joko Widodo) ने उनका स्वागत किया. 

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन विभिन्न मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए नेताओं के लिए अद्भुत अवसर प्रस्तुत करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट ने इंडोनेशिया के बाली में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान बातचीत की. यूस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता जेड तरार ने बताया कि G20 का मकसद यही है कि हमें एक प्लान बनाना है कि हमें तरक्की और निवेश कैसे करना है और बड़े-बड़े जो वैश्विक मुद्दे हैं उसका हल कैसे ढूंढना है। उम्मीद यही है कि हम जलवायु परिवर्तन पर प्लान बनाएंगे और हमें आर्थिक विकास पर चर्चा करना है:
  • Nov 15, 2022 12:32 IST

    इंडोनेशिया: बाली में G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे भाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्य सत्र में भाग लेंगे जो 'डिजिटल परिवर्तन' विषय पर होगा। शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री विश्व के अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।



  • Nov 15, 2022 10:59 IST

    बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन विभिन्न मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए नेताओं के लिए अद्भुत अवसर प्रस्तुत करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट ने इंडोनेशिया के बाली में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान बातचीत की: प्रधानमंत्री कार्यालय



  • Nov 15, 2022 09:48 IST

    G20 का मकसद यही है कि हमें एक प्लान बनाना है कि हमें तरक्की और निवेश कैसे करना है और बड़े-बड़े जो वैश्विक मुद्दे हैं उसका हल कैसे ढूंढना है। उम्मीद यही है कि हम जलवायु परिवर्तन पर प्लान बनाएंगे और हमें आर्थिक विकास पर चर्चा करना है: यूस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता जेड तरार,बाली



  • Nov 15, 2022 09:48 IST

    वैश्विक विकास के लिए भारत की ऊर्जा-सुरक्षा अहम है, क्योंकि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हमें ऊर्जा की आपूर्ति पर किसी भी प्रतिबंध को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और ऊर्जा बाजार में स्थिरता सुनिश्चित की जानी चाहिए: बाली में G-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी



  • Nov 15, 2022 09:47 IST

    2030 तक हमारी आधी बिजली नवीकरणीय ऊर्जा से पैदा होगी। समावेशी ऊर्जा परिवर्तन के लिए विकासशील देशों को समयबद्ध और किफायती वित्त और प्रौद्योगिकी की सतत आपूर्ति आवश्यक है: इंडोनेशिया के बाली में G-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी



  • Nov 15, 2022 09:47 IST

    आज की खाद की कमी कल का खाद्य संकट है, जिसका समाधान दुनिया के पास नहीं होगा। हमें खाद और खाद्यान्न दोनों की आपूर्ति श्रृंखला को स्थिर और सुनिश्चित बनाए रखने के लिए आपसी समझौता करना चाहिए: इंडोनेशिया के बाली में G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी



  • Nov 15, 2022 09:47 IST

    मैंने हमेशा कहा है कि हमें यूक्रेन में युद्धविराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का रास्ता खोजना होगा। पिछली सदी में WWII ने दुनिया में कहर बरपाया था जिसके बाद उस समय के नेताओं ने शांति का रास्ता अपनाने का गंभीर प्रयास किया। अब हमारी बारी है: बाली में G20 Summit में PM मोदी



  • Nov 15, 2022 08:45 IST

    G20 Summit: प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से अनौपचारिक मुलाकात की



Narendra Modi indonesia नरेंद्र-मोदी g20-summit
Advertisment
Advertisment